समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ से जुड़े एक विवादित वीडियो लीक होने के बाद तीन लोगों की बर्खास्तगी पर बीजेपी पर तीखा कटाक्ष किया है.
'X' पर एक पोस्ट में सपा सुप्रीमो यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने गलत कामों को उजागर करने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लिखा,''बीजेपी अपने गलत कामों को उजागर करने वालों को धमकाने के लिए ऐसी कार्रवाई करती है.''
उन्होंने आगे कहा, ''इससे बीजेपी के कट्टर समर्थकों को भी शर्मिंदगी महसूस होगी. जैसे-जैसे और घोटाले सामने आ रहे हैं, उनके समर्थक शर्म से सिर झुका रहे हैं.''
अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में टिप्पणी की, “क्या बीजेपी अब सीसीटीवी कैमरे भी बर्खास्त कर देगी, जो उनके कृत्यों को उजागर करते रहते हैं?”
यह भी पढ़ें: मंदसौर: मनोहर धाकड़ का वीडियो वायरल करने वाले 3 कर्मचारी बर्खास्त, हाइवे पर महिला से यौन संबंध बनाने का मामला
बता दें कि वीडियो में मनोहर धाकड़ एक कार से उतरकर एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 13 मई 2025 का बताया जा रहा है.