scorecardresearch
 

भोपाल में अजमेर जैसा कांड... हिंदू छात्रा के पीछे इंदौर तक पहुंच गया फरहान, इसी गलती ने कर दिया पूरे गिरोह का भंडाफोड़!

फरहान से परेशान होकर पीड़िता भोपाल से इंदौर चली गई ताकि वह सब कुछ भूल सके और फरहान के चंगुल से बच सके, लेकिन फरहान इंदौर भी पहुंच गया और वहां भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement
X
MP में गैंग बनाकर रेप हिंदू युवतियों से रेप. (फोटो: META AI)
MP में गैंग बनाकर रेप हिंदू युवतियों से रेप. (फोटो: META AI)

राजधानी भोपाल में गिरोह बनाकर हिंदू युवतियों के साथ रेप मामले का इंदौर कनेक्शन भी सामने आया है, जिसमें मुख्य आरोपी फरहान ही किरदार है, जिसकी एक गलती ने इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया.

भोपाल के बागसेवनिया थाने में जिस युवती ने फरहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, वह फरहान से बचने के लिए इंदौर जा चुकी थी, लेकिन फरहान वहां भी उसे परेशान करने पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के साथ पहले फरहान के दोस्त अली ने रेप किया था और इसका वीडियो बनाया था. यही वीडियो उसने फरहान को भेजा था, जिसके बाद फरहान ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म किया.

फरहान से परेशान होकर पीड़िता भोपाल से इंदौर चली गई ताकि वह सब कुछ भूल सके और फरहान के चंगुल से बच सके, लेकिन फरहान इंदौर भी पहुंच गया और वहां भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

फरहान की यही हरकत उस पर भारी पड़ गई. जब छात्रा को लगा कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है, तो उसने यह सारी बात अपने एक दोस्त को बताई, जिसने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद भोपाल आकर छात्रा ने फरहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

बता दें कि भोपाल पुलिस ने हिंदू लड़कियों को फंसाकर उनके साथ बलात्कार करने के रैकेट की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. दो आरोपियों को पोक्सो और मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार है.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक और निजी कॉलेज का पूर्व छात्र फरहान अली उर्फ फराज ने दो साल पहले अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की. उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

पुलिस के अनुसार, फराज के दो दोस्तों ने इसी तरह दो अन्य लड़कियों को भी अपने जाल में फंसाया. यह घटना 18 अप्रैल को तब सामने आई, जब पहली पीड़िता ने बागसेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे अपने दोस्तों से अपनी सहेलियों को मिलवाने के लिए मजबूर किया, और उन्होंने उसका यौन शोषण किया और उसे ब्लैकमेल किया. जांचकर्ताओं के करीबी सूत्रों के अनुसार, जांच आगे बढ़ने पर पीड़ितों और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement