Air Taxi Service : मध्य प्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ लेकर पर्यटक प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का सफर हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को इस योजना की शुरुआत की.
मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने किए तरह-तरह के उपाय कर रही है. इसी के तहत गुरुवार को एयर टैक्सी सर्विस का शुभारंभ किया गया. इस सेवा के जरिए पर्यटक प्रदेश के प्रमुख धार्मिक पर्यटनस्थलों की हवाई यात्रा कर सकेंगे. इसके तहत यात्रियों के अलग-अलग पैकेज दिये जाएंगे. यानी की दूरी के हिसाब से अलग-अलग स्लैब में किराया तय किया गया है.
तीन हजार रुपये तक होगा किराया
फिलहाल, योजना की शुरुआत तीन एयरक्राफ्ट के साथ हुई है. इसमें 6 सीटर और 8 सीटर एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं. नए एयर टैक्सी सर्विस का किराया कम से कम तीन हजार रुपये तक रह सकता है. दूरी के हिसाब से किराया बढ़ भी सकता है. इसके लिए एमपी सरकार ने निजी कंपनी से करार किया है.
ऐप पर उपलब्ध होगी एयर टैक्सी सर्विस की सारी जानकारी
एयर टैक्सी सर्विस के पहले चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी जैसे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का प्लान है. इतना ही नहीं एयर टैक्सी सर्विस से जुड़ी सभी सेवाएं ऐप पर उपलब्ध रहेंगी. ताकि, बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा न हो. साथ ही बिना किसी परेशानी के यात्री एयर टैक्सी सेवा का आनंद उठा सकें.