scorecardresearch
 

सैम बहादुर में दिखेंगे सारे रियल फौजी, विक्की बोले- शूट खत्म होते ही मैं बन जाता था भीगी बिल्ली

विक्की कौशल और मेघना गुलजार ने बताया कि सैम मानेक्शॉ पर बनी फिल्म सैम बहादुर हर मायनों में कितनी खास है. फिल्म की शूटिंग असली फौजी जवानों के साथ की गई है. इनके साथ शूटिंग करते हुए विक्की को काफी डर लगा. एक्टर ने बताया कि कट होते ही भीगी बिल्ली बन जाता था. उनसे स्पेशयली दोस्ती की थी. मुझे बुरा लगता था कि उन्हें ऑर्डर दे रहा हूं.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

साहित्य आजतक में सैम मानेक्शॉ यानी विक्की कौशल ने समां बांधा. उन्हें देख दिल्लीवासियों के चेहरे खिल गए. ऑडियन्स ने खूब चियर किया. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. सैम बहादुर फिल्म 1971 के जंग की कहानी पर आधारित है. जहां से बांग्लादेश की शुरुआत हुई. फिल्म को लेकर विक्की कौशल, मेघना गुलजार ने कई बातें शेयर की. 

विक्की ने बताया कि ये ऑपरचुनिटी उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण थी. सैम मानेक्शॉ जिन्होंने पां जंग लड़ी. वो एक ग्रेट सोल्जर, ग्रेट फादर, ग्रेट हसबैंड, कितने बेहतरीन इंसान थे. जब मेघना ने मुझे ये रोल दिया, मैं बहुत खुद को लकी समझता हूं. इसी के साथ मेघना ने बताया कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने ये आइडिया उन्हें दिया था. उनके लिए इसे डायरेक्टर करना बड़ी बात है. फिल्म की टीम के साथ 1971 की जंग लड़ चुके ब्रिगेडियर मुखर्जी भी शामिल रहे. उन्होंने सैम मानेक्शॉ के जीवन पर प्रकाश डाला कि वो कितने बड़ी शख्सियत थे. उन पर फिल्म बनना एक गर्व की बात है. 

कैसे विक्की बने सैम?

विक्की ने बताया कि कैसे उन्होंने सैम मानेक्शॉ के कैरेक्टर में खुद को ढाला. वो पहले फील्ड मार्शल थे, 1971 के, मुझे बस ये पता था. मेरे मम्मी पापा पंजाब के हैं, उन्होंने जब सुना तो वो बोले ऐसी शख्सियत अब नहीं बना करती. मैंने उनके बारे में जितना रिसर्च किया तो मुझे हमेशा उनके बाद के ही इंटरव्यू मिले. जो उनके रिटायरमेंट के बाद के थे. तो ये सारा क्रेडिट सिर्फ मेघना को जाता है. इन्होंने 3 से 4 महीने की रिसर्च की पूरी, मुझे बताया, तो मैंने सिर्फ मेघना को सुना. उनकी चाल-ढाल सब अपनाया. उनका एक स्वैग था, जो कैरी करना आसान नहीं है. 

Advertisement

सैम का लोहे सा जिगरा

इसी के साथ विक्की ने मंच पर सैम की तरह वॉक करके और डायलॉग बोलकर दिखाया. ये देख फैंस और ऑडियन्स खुशी से झूम उठे. खूब तालियां बजी. सैम मानेक्शॉ ने पेट में नौ गोलियां लगी थीं, फिर भी वो डॉक्टर को जोक सुनाने की बात कर रहे थे. सर्जन ने मना कर दिया था कि वो ऑपरेट नहीं कर सकते थे. ऐसे इंसान पर फिल्म बनाना जिसे 20 साल की उम्र में नौ गोलियां लगीं, और 60 साल तक की उम्र के फील्ड मार्शल, की कहानी दिखाना जरूरी है. ढाई घंटे में उनके जीवन की कहानी दिखाना बहुत मुश्किल था. वहीं मेघना ने कहा कि कोशिश की है, उनकी लाइफ में इंस्पिरेशन ही इंस्पिरेशन है. कहानियों की भरमार है. उन्होंने हर कदम पर लोगों को प्रेरणा ही दी है. बाकी देखना होगा कि दर्शकों को कितना पसंद आएगी. 

सैम एक सच्चे आर्मी जवान

मेघना ने बताया कि सैम राजनीति या राजनेताओं के खिलाफ नहीं थे. वो एक डेडिकेटेड जवान थे. उसके रास्ते में कोई महाराजा आ जाए, कोई नेता आ जाए, उन्हें फर्क नहीं पड़ता था. वो दिल से एक आर्मी ऑफिशियल हैं. उनके बारे में ये बात गलत फैली हुई है कि वो सरकार की इज्जत नहीं करते थे. सैम मानेक्शॉ के जीवन पर बात करते हुए विक्की ने कहा कि उन्होंने मुझे मोरल करेज सिखाया है. वो हमेशा कहते थे कि मुझे एक इंसान दो, जिसमें थोड़ा कॉमन सेंस हो और डिसेंसी हो. मैं उसमें से लीडर निकाल दूंगी. तो मेघना ने मुझमें से वही एक्टर निकाला है. 

Advertisement

विक्की की लंबी नाक ने दिलाया रोल

सैम मानेक्शॉ की नाक बेहद लंबी थी, उनके लुक का कैरेक्टराइजेशन करते हुए विक्की ने कहा कि मुझे मेघना ने रोल ही इसलिए दिया है. हालांकि मेघना ने बताया कि विक्की से साथ किसी प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ा है. सिर्फ लेंसेज लगवाए हैं. बाकी सब विक्की ने खुद अडेप्ट किया है और सही मायने में बहुत बेहतरीन काम किया है. आगे फिल्म पर बात करते हुए विक्की ने कहा कि अगर हम ऐसे ही बात करते रहे तो लगता है कि हम सारी कहानी ही रिवील कर देंगे. फिल्म में उनकी सारी बेहद जरूरी कहानी शामिल हैं. 

असली सोल्जर्स के साथ की शूटिंग

फिल्म में अपने फेवरेट सीन की बात करते हुए विक्की ने कहा कि फिल्म में अगर आप जो भी सीन देखेंगे जिसमें आपको फौजी दिखेंगे, चाहे वो मराठा हो, राजपुताना हो, सब असली हैं. सिर्फ एक ही नकली है और वो मैं हूं. मुझे इस सीन के जरिए बहुत कुछ सीखने को मिला है. मुझे असली आर्मी पर्सनेल के साथ काम करने को मिला. मैं बहुत डर जाता था. क्योंकि मैं उन्हें ऑर्डर देता था. तो मैं जाकर पहले उनसे दोस्ती करता था. फिर सीन में ऑर्डर देता था, खत्म होते ही फिर भीगी बिल्ली बन जाता था. 

Advertisement

इसके बाद विक्की ने सभी ऑडियन्स से सैम मानेक्शॉ के नाम पर चियर करवाया. ऑडियन्स ने विक्की से पूछा कि अगर आपको ऑस्कर मिलता है तो आप सबसे पहले किसे थैंक्स करेंगे. विक्की ने कहा- अगर मुझे ऑस्कर मिला तो मैं सबसे पहले इंडिया को थैंक्यू कहूंगा. एक्टर के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement