लखनऊ की नवाबी तहज़ीब का अनोखा किस्सा: एक चोर जो चोरी करने के बाद मकान मालिक के बिस्तर पर सो गया. मकान मालिक ने चोर को न जगाया, न डांटा. पुलिस बुलाई गई, लेकिन उन्होंने भी चोर की नींद न तोड़ने का फैसला किया. यह घटना जून 2024 की है, जो लखनऊ के धीमेपन और सुकून की मिसाल है. यह कहानी बताती है कि कैसे लखनऊ में किसी की नींद खराब करना गुनाह माना जाता है. यह किस्सा लखनऊ की विशिष्ट संस्कृति और जीवनशैली को दर्शाता है.