साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन 'कुछ कहानियां' सेशन में खासतौर पर मौजूदगी थी युवा लेखक याहया बूटवाला और नीरज पांडे की. इस दौरान दोनों ने अपनी राईटिंग जर्नी, कविताओं और नई पीढ़ी के साहित्य पर खुलकर बात की. क्या कुछ रहा इस पूरे सेशन में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.