scorecardresearch
 
Advertisement

World smallest 7 hotels: दुनिया के 7 सबसे छोटे होटल डाल देंगे हैरत में, मिलेगी हर सुख-सुविधा!

World smallest 7 hotels: दुनिया के 7 सबसे छोटे होटल डाल देंगे हैरत में, मिलेगी हर सुख-सुविधा!

दुनिया के 7 सबसे छोटे होटल, एक में तो पहाड़ से लटके बिस्तर पर सोते हैं लोग. आपने ऐसे कई लग्जरी होटेल्स के नाम सुने होंगे जो अपनी विशालकाय इमारत, बड़े परिसर और ज्यादा कमरों की वजह से फेमस हैं. पर क्या आप दुनिया के सबसे छोटे होटेल्स के बारे में जानते हैं. रिमोट एरिया में बने ये होटेल्स, लॉज और गेस्ट हाउस एकांत में सुकून के कुछ पल बिताने की बेहतरीन जगह हैं. यहां ठहरने वालों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से हर सुविधा का इंतजाम किया गया है.

Advertisement
Advertisement