scorecardresearch
 

सिंगापुर गार्डन फेस्टिवल: दुनिया की सबसे बड़ी झालर का प्रदर्शन

छठे सिंगापुर गार्डन फेस्टिवल की शानदार शुरुअात हो चुकी है. इस मौके पर दुनिया की सबसे बड़ी फूलों से बनी झालर का प्रदर्शन भी किया गया.

Advertisement
X
इस फेस्टिवल का आयोजन पहली बार 2006 में हुआ था
इस फेस्टिवल का आयोजन पहली बार 2006 में हुआ था

सिंगापुर गार्डन फेस्टिवल के पहले दिन यहां दुनिया की सबसे बड़ी फूलों की झालर को प्रदर्शित किया गया. मरीना स्क्वायर पर प्रदर्शित हुई इस झालर को बनाने में 60 हजार फूलों का इस्तेमाल किया गया है. 13 मीटर की ऊंचाई से लटकने वाले इस झालर को 260 छात्रों, बागवानी करने वाले पेशेवर लोगों समेत कई अन्य ने पांच दिन की मेहनत कर बनाया है.

छठा सिंगापुर गार्डन फेस्टिवल 23 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. इसका आयोजन पहली बार 2006 में हुआ था. एसजीएफ ने सिंगापुर के लोगों को बागवानी के लिए प्रेरित करने और शहर को एक बगीचे में तब्दील करने की प्रेरणा देने के लिए 'अडॉप्ट-ए-प्लांट' योजना भी शुरू की.

एक अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच मरीना स्क्वायर, रैफल्स प्लेस पार्क व सिंगापुर बोटानिक गार्डेन सहित अलग-अलग जगहों पर 8,000 से ज्यादा पौधे लोगों को देने के लिए रखे जाएंगे. 2014 में इस फेस्टिवल में तीन लाख लोग शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement