scorecardresearch
 

लॉकडाउन में लोगों को याद आए ये 10 डेस्टिनेशन, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च

पर्यटक सेवाएं बंद किए जाने के बाद टूरिज्म और एयरलाइंस कंपनियों को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है. इन मुश्किल हालातों में लोग अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन को अब सिर्फ इंटरनेट पर ही फील कर पा रह हैं.

Advertisement
X
ये डेस्टिनेशन हुए सर्च
ये डेस्टिनेशन हुए सर्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंटरनेट पर अपने ड्रीम डेस्टिनेशन को सर्च कर रहे लोग
  • लिस्ट में सबसे ऊपर पेरिस के एफिल टॉवर का नाम
  • इन 10 जगहों पर हर साल भारी संख्या में आते हैं टूरिस्ट

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया में लोगों के घूमने-फिरने पर पाबंदी लगी हुई है. पर्यटक सेवाएं बंद किए जाने के बाद टूरिज्म और एयरलाइंस कंपनियों को सबसे ज्यादा घाटा हुआ है. इन मुश्किल हालातों में लोग अपने ड्रीम डेस्टिनेशन को अब सिर्फ इंटरनेट पर ही फील कर पा रह हैं.

एमराल्ड वाटरवेज़ नाम की एक कंपनी ने हाल में यूरोपियन देशों की टूरिस्ट डेस्टिनेशन को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस को शामिल किया गया है जिन्हें लॉकडाउन के दौरान लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खंगाला. इस लिस्ट में सबसे ऊपर पेरिस के एफिल टॉवर का नाम है.

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान बीते कुछ महीनों में लोगों ने कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशन को सबसे ज्यादा सर्च किया है. पेरिस के एफिल टॉवर को एक महीने में सबसे ज्यादा 1,35,000 बार सर्च किया गया है. इस मामले में पेरिस का ही नॉटर डैम दूसरे स्थान पर है जिसे एक महीने में करीब 49,500 बार सर्च किया गया.

इसके अलावा रोम के कोलोजियम, इटली के लीनिंग टॉवर ऑफ पीसा, वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल, पेरिस के आर्क डी ट्रिम्फ, रोम के पेंथियोन और एथेंस के एक्रोपोलिस को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. हर साल इन जगहों पर भारी संख्या में टूरिस्ट का जमावड़ा लगता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement