scorecardresearch
 

WhatsApp पर जल्द ही मिलेगी वॉयस कॉल की सुविधा

वाट्सऐप पर अब जल्द ही वॉयस कॉल की सुविधा मिलने जा रही है. इस कदम के बाद यह ऐप स्काइप और इस तरह की दूसरी मैसेजिंग सर्विस को चुनौती दे सकेगा.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp

वाट्सऐप पर अब जल्द ही वॉयस कॉल की सुविधा मिलने जा रही है. इस कदम के बाद यह ऐप स्काइप और इस तरह की दूसरी मैसेजिंग सर्विस को चुनौती दे सकेगा. WhatsApp के ‘ब्लू टिक्स’ फीचर को बंद कर पाएंगे आप

हॉलैंड की वेबसाइट androidworld ने फोटो के जरिए ऐसा खुलासा किया है. इस सुविधा के बाद यूजर ऐप के जरिए ठीक वैसे ही वॉयस कॉल कर सकेंगे, जैसे वे मैसेज भेजते हैं.

यूजर हैंडसेट और ब्लूटुथ हैंडसेट के जरिए भी यह कॉल कर सकेंगे. इस फीचर में कॉल करने का वक्त और इसमें लगा पीरियड भी देखा जा सकेगा.

वाट्सऐप पर मैसेज देख लिए जाने के बाद अब उसके सामने ब्लू कलर का डबल टिक आ जाता है. इससे कोई भी अब यह दावा नहीं कर सकता है कि उसने मैसेज देखा ही नहीं. वैसे यूजर को इस फीचर को ब्लॉक करने की भी सुविधा है.

Advertisement
Advertisement