scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...

इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 1/11
अक्टूबर का महीना आते ही त्योहार दस्तक देने लगते हैं और मौसम भी सुहाना हो जाता है. ये वक्त होता है जब आप अपने परिवार के साथ फुर्सत के कुछ पल बिताने बाहर निकल सकते हैं. हम कुछ ऐसे ही ट्रैवल डेस्टीनेशन के बारे में आपको बता रहे हैं, जहां आप अपनी छुट्टियों और इस मौसम का मजा ले सकते हैं...
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 2/11
1. दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल
'क्वीन ऑफ हिल्स' के नाम से जाना जाने वाला दार्जीलिंग ड्रीम हॉलीडे डेस्टीनेशन है. यहां का नेशनल पार्क, टॉय ट्रेन, रॉक गार्डन आश्चर्यचकित कर देने वाला है.
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 3/11
2. दीघा, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल का सबसे खूबसूरत बीच माना जाने वाला दीघा, कोलकाता के लोगों के लिए फेवरेट वीकेंड गेटवे हो सकता है.
Advertisement
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 4/11
3. हम्पी, कर्नाटक
यूनेस्को के 32 भारतीय वर्ल्ड हेरीटेज जगहों में से एक हम्पी आपने शानदार मंदिरों और आर्किटेक्चर आश्चर्यों के लिए जाना जाता है.
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 5/11
4. जोधपुर, राजस्थान
मेहरानगढ़ फोर्ट के लिए प्रसिद्ध जोधपुर 'ब्लू सिटी' के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां के बहुत से घर नीले रंग से रंगे हुए हैं.
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 6/11
5. कच्छ, गुजरात
सफेद रेगिस्तान, महल, बीच और स्वादिष्ट खाना कच्छ की खूबी है.
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 7/11
6. नैनीताल
भारत के सबसे अद्भुत हिल्स स्टेशन्स में से एक नैनीताल ज्यादातर हनीमून कप्लस को अपनी ओर आकर्षित करता है. अक्टूबर में यहां ज्यादा ठंड भी नहीं होती और यहां के सूर्यास्त को अपने कैमरे में कैद करना सारे फोटोग्राफर्स का सपना होता है.
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 8/11
7. बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
सबसे ज्यादा रॉयल बंगाल टाइगर यहीं पाए जाते हैं. पार्क में सफारी में सफर करते समय ये आपको आसानी से दिख जाएंगे.
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 9/11
8. ऋषिकेश, उत्तराखंड
बंजी जम्पिंग और रीवर राफ्टिंग के लिए मशहूर ऋषिकेश लोगों का फेवरेट हॉलीडे डेस्टीनेशन है.
Advertisement
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 10/11
9. वरकला, केरल
खजूर के पेड़ों से घिरा हुआ खूबसूरत कोस्टलाइन, बीच, लाइटहाउसेज, हिल्स आपके हॉलीडे का मजा दुगुना कर देंगी.
इन शहरों में घूमने का मजा सिर्फ अक्टूबर में आता है...
  • 11/11
10. जीरो, अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व में स्थित जीरो एक छोटा सा खूबसूरत शहर है. यह चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है.
Advertisement
Advertisement