scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

खाने के शौकीन हैं तो इन शहरों की सैर जरूर करें...

खाने के शौकीन हैं तो इन शहरों की सैर जरूर करें...
  • 1/6
भारत में लोगों को खाने से बहुत प्यार है. हर राज्य और शहर के लोगों को खाने या यूं कहें तो रोडसाइड फूड का बहुत शौक है. कुछ लोग तो अलग-अलग खाने को टेस्ट करने के लिए दूसरे शहरों में ट्रेवल भी करते हैं. आज हम बताएंगे कि कौन से शहर का कौन सा डिश लोगों के मुंह में पानी ला देता है.

खाने के शौकीन हैं तो इन शहरों की सैर जरूर करें...
  • 2/6
कोलकाताः यह शहर फुचका यानी कि गोलगप्पा, चिकन रोल्स, बिरयानी के लिए फेमस है. लेकिन कोलकाता जैसे रोल्स आपको भारत के दूसरे किसी शहर में नहीं मिलेंगे.
खाने के शौकीन हैं तो इन शहरों की सैर जरूर करें...
  • 3/6
लखनऊः नवाबी शबर लखनऊ अपने अवधी खाने के लिए मशहूर हैं. यहां आपको लाजवाब बिरयानी, टुंडे, बूरा, गोलगप्पा, पराठा मिल जाएंगे.
Advertisement
खाने के शौकीन हैं तो इन शहरों की सैर जरूर करें...
  • 4/6
हैदराबादः यह सिर्फ चारमीनार के लिए ही फेमस नहीं है, यहां आपको भारत के बेस्ट मुगलाई, टरकिश और अरेबिक खाना मिलेगा. कच्चे गोश्त की बिरयानी, हैदराबादी बिरयानी, कराची बिस्किट आपके मुंह में पानी ला देगी.
खाने के शौकीन हैं तो इन शहरों की सैर जरूर करें...
  • 5/6
मुंबईः आमची मुंबई मराठा क्यूजिन और पारसी क्यूजिन के लिए फेमस है. इसके साथ ही यहां बेहतरीन वड़ा पाव, नल्ली निहारी, बोटी कबाब और पानी पुरी मिलती है.
खाने के शौकीन हैं तो इन शहरों की सैर जरूर करें...
  • 6/6
दिल्लीः दिल्ली छोले भटूरे, छोले कुल्छे, मुरादाबादी बिरयानी, राजमा चावल के लिए मशहूर है.

Advertisement
Advertisement