सड़क हादसे में 96 फीसदी जल चुकी ब्रिटेन की एक लड़की ने मिसाल कायम की है. ऐसे मामलों में जिंदा रहने की गुंजाइश बहुत कम होती है. हजार में से एक इन्सान ही ऐसे हादसे में जिंदा रह पाता है. 20 साल की कैट्रिन पघ वही एक इन्सान हैं. तीन महीने के अंदर उनके 200 से ज्यादा ऑपरेशन हो चुके हैं. इस दौरान वह कोमा में थीं. लेकिन आज धीरे-धीरे उनकी जिंदगी पटरी पर आ रही है.
फ्रांस में टूर के दौरान जिस बस में वह सफर कर रही थीं, वह हादसे का शिकार हो गई. पांव के तलवे और सिर को छोड़ पूरा शरीर जल चुका था.

ऐसे में कोई भी शख्स जिंदा रहने की आस छोड़ देता है. उस लम्हे को याद करते हुए कैट्रिन कहती हैं, 'पहले मुझे लगा कि मैं कभी ठीक नहीं हो सकूंगी, अब मेरा कोई भविष्य नहीं है. लेकिन इस वाकये के बाद मैंने समझा कि जब ईश्वर एक दरवाजा बंद करते हैं, तो कई दरवाजें खोल देते हैं'.

हॉस्पिटल में उनके माता-पिता और छोटी बहन उनकी हौसलाअफजाई करते रहते हैं.

हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ कैट्रिन की हिम्मत की दाद देता है. सभी उन्हें 'गर्ल विथ मिलियन डॉलर स्माइल' कह कर पुकारते हैं.

पघ के चेहरे के कुछ हिस्से की ग्राफ्टिंग की गई है. उनहें नकली चमड़ा लगाया जाएगा, जिसे लैब में तैयार किया जा रहा है. अब तक उनके ईलाज में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं.