स्पाइडर मैन ने एक महिला के साथ छेड़खानी के इरादे से उसका पीछा किया, एक पुलिस वाले को घूंसा भी मारा. यह सब हुआ विश्व प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वॉयर में. जाहिर है न्यूयॉर्क पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे हवालात की हवा खिला दी.

पुलिस वे बताया कि जूनियर बिशप नाम के एक युवक ने स्पाइडरमैन की ड्रेस पहन ली और लोगों के बीच पहुंच गया. पहले तो वह एक महिला के सामने नाटक करने लगा. महिला ने उसे बहुरूपिया समझकर टिप देने की कोशिश की लेकिन उसने इनकार कर दिया. बाद में वह उससे ज्यादा पैसे मांगने लगा. इसके बाद वहां पुलिस आ गई. बिशप पुलिस वाले को देखकर चीखने-चिल्लाने लगा और बहस भी करने लगा. इस पर पुलिस अफसर ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो बिशप ने पुलिस अफसर के चेहरे पर घूंसा मार दिया. इससे अफसर की आंखों के नीचे सूजन आ गई.

इसके बाद तो पुलिस वालों की वहां भीड़ लग गई और कई पुलिस अफसरों ने मिलकर बिशप को पकड़ लिया. उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया. उस पर पुलिस वाले पर हमला करने, गिरफ्तारी का विरोध करने और आपराधिक कृत्य का आरोप लगा है.