इस उम्र में खुदकुशी? सुनकर आप चौंक जाएंगे. पर खबरों पर यकीन करें तो 5 साल का एक बच्चा 19वीं मंजिल से इसलिए कूद गया क्योंकि उसके मां-बाप ने उसे स्पाइडरमैन फिल्म दिखाने से मना कर दिया था.
घटना इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की है. पुलिस ने बताया कि बच्चे की उसकी मां से बहस हुई, जिसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इतनी कम उम्र में खुदकुशी की बात पुलिस के भी गले नहीं उतर रही है. इसलिए पुलिस अधिकारी इस संभावना की जांच भी कर रहे हैं कि बच्चे ने स्पाइडरमैन की नकल करने की कोशिश में कमरे से छलांग लगा दी हो. इंडोनेशियाई मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बच्चे का नाम वैलेंटीनो बताया जा रहा है.
बच्चे ने अपनी 23 साल की मां से हाल ही में आई 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2' फिल्म देखने की जिद की. लेकिन मां ने इससे मना कर दिया क्योंकि उनका एक साल का छोटा बेटा बीमार था. इससे वैलेंटीनो काफी नाराज हो गया. वह अपने कमरे की ओर भागा और उसे अंदर से बंद कर लिया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'वैलेंटीनो की मां केयरटेकर की मदद लेने सेकेंड फ्लोर चली गई. वह केयरटेकर से बात कर ही रही थी कि उसने बाहर शोर सुना.' पहले पुलिस खुदकुशी के एंगल पर काम कर रही थी. लेकिन फिर जांच में पता चला कि वैलेंटीनो बहुत 'हाइपर एक्टिव' बच्चा था और अपने फेवरेट सुपरहीरो की अकसर नकल किया करता था. पुलिस ने अभी घटना के 'हादसा' होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया है.