scorecardresearch
 

द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 41.7करोड़ रु.

द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 41.7 करोड़ रु. की कमाई की है. यह कमाई फिल्म ने चार दिन में की है. फिल्म पहली मई को 1,523 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

Advertisement
X
द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2
द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2

द अमेजिंग स्पाइडरमैन-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 41.7 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. यह कमाई फिल्म ने चार दिन में की है. फिल्म पहली मई को 1,523 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. फिल्म कमाई के मामले में चौथे नंबर पर रही है. इससे पहले बॉलीवुड की तीन फिल्मों ने ही वीकेंड में इससे ज्यादा कमाई की थी.

सोनी पिक्चर के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्सी दारूवाला कहते हैं, 'फिल्म के रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में थी और स्पाइडरमैन फ्रेंचाइजी को हमेशा ही भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है.'

फिल्म की कमाई ही इसके निर्माताओं को इसके सीक्वल के लिए प्रेरित करती आई है. द अमेजिंग स्पाइडमैन के अगले सीक्वल 2016 और 2018 में रिलीज होंगे.

Advertisement
Advertisement