scorecardresearch
 

अभिनेत्रियों की पहली पसंद है गोवा

ऐशा देओल, चित्रांगदा सिंह, राइमा सेन, तनुश्री दत्ता, मिनिषा लांबा, कोएना मित्रा, मलाइका अरोड़ा खान जैसी बालीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को गोवा में छुट्टियां बिताना बेहद भाता है.

Advertisement
X
ऐशा देओल
ऐशा देओल

ऐशा देओल, चित्रांगदा सिंह, राइमा सेन, तनुश्री दत्ता, मिनिषा लांबा, कोएना मित्रा, मलाइका अरोड़ा खान जैसी बालीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को गोवा में छुट्टियां बिताना बेहद भाता है. ऐशा कहती हैं कि उन्हें समुद्र-तट पर जाना बहुत पसंद है और देश में गोवा से अच्छी कोई जगह हो ही नहीं सकती है. उनकी कितनी ही यादें वहां से जुड़ी हैं.


चित्रांगदा तो गोवा को भारत का यूरोप मानती हैं, जहां पहुंचकर लोगों को ऊर्जा मिलती है. राइमा कहती हैं कि साल में चार बार तो वे गोवा चली ही जाती हैं. क्योंकि उन्हें समुद्र-तट, वहां का मौसम और भोजन सब खूब भाता है. तनुश्री साल में दो बार गोवा जाने के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं. वहां की छोटी-छोटी झोपडि़यां उन्हें गुजरे जमाने के माहौल का एहसास कराती हैं.


मिनिषा गोवा जाना आसान मानती हैं. साथ ही वहां का समुद्र-तट उन्हें तैराकी के लिए अच्छा भी लगता है. कोएना को लगता है कि वहां कोई बोर नहीं हो सकता. संगीत और पार्टियों का माहौल लोगों की खोई ऊर्जा लौटा देता है. सर्दी में वहां जाने की बात ही निराली है. मलाइका के अनुसार छुट्टियां बिताने के लिए गोवा से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती है. वे कहती हैं कि पति व अभिनेता अरबाज खान हमेशा से चाहते थे कि वहां उनका अपना एक घर हो. वे खुश हैं कि उनका यह सपना पूरा हो चुका है.

Advertisement
Advertisement