वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगा लिया है कि कुछ पुरुष क्यों अत्यधिक कामुक होते हैं.
देखा गया है कि वैवाहिक जीवन में कई बार महिलाएं ज्यादा कामुक व्यवहार करती हैं, तो कई बार इस मामले में पुरुष आगे निकल जाते हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि जिन पुरुषों में लड़कियों जैसा अतिरिक्त गुणसूत्र पाया जाता है, सेक्स के प्रति उनकी भूख शांत करना काफी मुश्किल होता है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, चूहों में तो यह बात सौ फीसदी सही पायी गयी है. गुणसूत्र डीएनए के लंबे तार की तरह होते हैं, जिनमें कई जीन का समावेश होता है. इंसानों में गुणसूत्र के 23 जोड़े होते हैं और इनका एक सेट प्रत्येक माता-पिता से विरासत में मिला होता है.
महिलाओं में दो ‘एक्स’ गुणसूत्र होते हैं, जबकि पुरुषों में एक ‘एक्स’ और एक ‘वाई’ होता है. ‘हार्मोन्स एंड बिहेवियर’ नाम की पत्रिका में प्रकाशित यह अध्ययन चूहों पर किया गया था, लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि लिंग का पता लगाने वाले जीन मनुष्य सहित सभी स्तनधारियों में एकसमान होते हैं, इसलिए इन नतीजों को व्यवहार में लाने लायक माना जा सकता है.
ऐसा खासकर ‘क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम’ वाले पुरुषों या उनमें किया जा सकता है जिनमें एक अतिरिक्त ‘एक्स’ गुणसूत्र हो.