किसी से प्यार का इजहार करना हो तो सबसे आसान है उसे आई लव यू कह देना. पर अगर आप अपने प्यार को कुछ खास मानते हैं और अपने पार्टनर से अनूठे तरीके से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपको उलझन में पड़ने की जरूरत नहीं है.
बिना आई लव यू कहे भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. प्यार का इजहार करने के ये 8 अनूठे तरीके आपके पार्टनर को तो खास महसूस कराएंगे ही साथ ही इन्हें अपनाकर आपको भी खुशी होगी.
1. मैं जो कुछ भी देखता हूं, हर चीज में तुम ही नजर आती हो.
2. छोटी-छोटी चीजें उपहार में दे. अगर आप अपने हाथ से बनाकर कुछ दे पाएं तो ये सबसे अच्छा होगा.
3. उसकी जिन्दगी से जुड़े हर खास दिन को और खास बनाने की कोशिश करें.
4. कभी-कभी फ्लर्ट करना भी अच्छा होता है. ऐसा करने से प्यार में नयापन आ जाता है.
5. हमेशा संपर्क में बने रहें.
6. किस करके भी आप प्यार का इजहार कर सकते हैं.
7. आप दोनों की जिन्दगी से जुड़े खास दिनों को याद करना भी प्यार के इजहार का एक तरीका है.
8. अपने पार्टनर का पसंदीदा गाना गाकर या सुनाकर भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.