महिलाओं को लेकर एक आम धारणा है कि मेनोपॉज के बाद या 40 के बाद महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम हो जाती है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला आया है, जिसमें अदालत ने फैसला सुनाया कि 50 साल की उम्र के बाद भी महिलाओं के लिए सेक्स जरूरी है.
यहां मिल सकता है आपका परफेक्ट पार्टनर
महिलाओं के लिए सेक्स 50 साल की उम्र के बाद भी आवश्यक है, ये फैसला यूरोप की सबसे बड़ी मानवाधिकार अदालत ने दिया है. यूरोपीय अदालत ने पुर्तगाल की अदालत के उस फैसले के खिलाफ दिया, जिसमें एक पुर्तगाली महिला को दिया जाने वाला मुआवजा कम कर दिया गया था.
प्यार होते ही छूमंतर हो जाती है हर बीमारी, होते हैं ये फायदे
दरअसल, महिला ने एक अस्पताल के खिलाफ केस किया था कि वहां ऑपरेशन के बाद उसका सामान्य और यौन जीवन दुष्कर हो गया. महिला ने अस्पताल से हर्जाना मांगा था. महिला की सर्जरी 1995 में हुई थी.
लड़कियों की इन अदाओं पर मर मिटते हैं लड़के
तब उसकी उम्र 50 साल थी. साल 2014 के फैसले में पुर्तगाली जज ने कहा था कि इस उम्र में सेक्स युवावस्था जितना महत्वपूर्ण नहीं रह जाता. अब 72 वर्षीय मारिया इवोने कारवाल्हो डी सूजा ने पुर्तगाली अदालत के फैसले को फ्रांस के स्ट्रासबर्ग स्थित यूरोपीय मानवाधिकार अदालत में चुनौती दी थी. अब मानवाधिकार अदालत की पांच जजों की पीठ ने 3-2 से महिला के पक्ष में फैसला दिया.