यह सच है कि इस दुनिया में अकेले रहना बहुत मुश्किल है पर कई लोग ऐसे भी हैं
जिन्हें अकेले रहना बहुत पसंद होता है. उनकी पसंद को लेकर उनसे सवाल नहीं करने चाहिए.
कोई अकेले रहना चाहता है या किसी के साथ, यह पूरी तरह उस शख्स के लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. पर कई बार ऐसा होता है कि सिंगल रहने वालों को कई तरह के सवालों के जवाब देने पड़ जाते हैं , खासतौर पर लड़कियों को. और उनसे ये सवाल कोई और नहीं बल्कि उनके रिश्तेदार व दोस्त ही उनसे पूछते हैं.
पर जब आप एक सिंगल लड़की से बात कर रहे हैं तो भूलकर भी उससे ये बातें न पूछें :
1. क्या अभी तक तुम्हें तुम्हारा मिस्टर राइट नहीं मिला?
2. तुम्हारी उम्र बीती जा रही है, तुम शादी कब करोगी?
3. तुम्हे सब कुछ अकेले ही संभालना पड़ता है तो बहुत दिक्कत होती होगी
4. तुमने उस समय सही रिश्तों को ठुकराकर बहुत गलती की.
5. तुम्हारे इतने दोस्त हैं. क्या उनमें से कोई ऐसा नहीं है जो तुम्हारा जीवनसाथी बन सके?
शादी के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये काम...