scorecardresearch
 

इन छोटी-छोटी बातों से आ जाती है तलाक की नौबत, ना करें गलती

जब दो लोग अपने रिश्ते से खुश नहीं रहते तो ऐसी स्थिति में तलाक ही एक विकल्प बचता है. तलाक के पीछे कई कारण हो सकते हैं. वैसे तो लड़ाई-झगड़े हर रिश्ते में होते हैं लेकिन जब लोगों के बीच मनमुटाव हर समय बरकरार रहता है तो कई बार लोग एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं. आइए जानते हैं किन कारणों से आ जाती है तलाक की नौबत.

Advertisement
X
causes of divorce (Photo Credit: Getty Images)
causes of divorce (Photo Credit: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तलाक के पीछे जिम्मेदार होते हैं ये कारण
  • ये चीजें करती हैं लोगों को तलाक लेने के लिए मजबूर

एक हेल्दी रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़े होना काफी आम होता है. कहा जाता है कि नाराजगी और लड़ाई-झगड़ों की वजह से रिश्तों में प्यार बरकरार रहता है. लेकिन कई बार ये लड़ाई-झगड़े काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं और नौबत तलाक तक पहुंच जाती है. बीते कुछ सालों में भारत में तलाक के मामले काफी ज्यादा बढ़ने लगे हैं. हर किसी की तलाक की अपनी वजहें हो सकती हैं लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो अधिकतर रिश्तों के टूटने की वजह बनती हैं.

कई बार तलाक का कारण परिस्थितियां भी हो सकती हैं. जब कपल्स को यह लगने लगता है कि उन्होंने अपने पार्टनर के लिए सब कुछ कर दिया लेकिन फिर भी उनमें कोई बदलाव नहीं आया तो ऐसी स्थिति में लोग अपनी शादी को खत्म करने के बारे में सोचने लगते हैं. आज हम आपको उन्हीं में से कुछ कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से लोग एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं. 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर- रिलेशनशिप में रहते हुए जब कोई व्यक्ति किसी और के साथ रिश्ता बनाता है तो उसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कहा जाता है. ऐसे लोगों पर दोबारा से भरोसा करना बहुत मुश्किल होता है. बहुत से तलाक के पीछे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही सबसे बड़ा कारण होता है.

फाइनेंस को लेकर दिक्कत- तलाक के बहुत से मामलों में पैसा भी एक बड़ा कारण होता है. जब दो लोगों में से कोई एक ज्यादा या कम कमाता है तो इससे सामने वाले के मन में हीन भावना आने लगती है जिससे भी कई बार रिश्तों में खटास आ जाती है. कई बार रिलेशनशिप में एक व्यक्ति काफी खर्चीला होता है जबकि दूसरे व्यक्ति को सेविंग्स का ख्याल ज्यादा रहता है. ऐसे में खर्चों पर बैलेंस ना बन पाने के कारण भी रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने लगती है.

Advertisement

कम्यूनिकेशन प्रॉब्लम्स- बहुत से मामलों में तलाक का एक कारण दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा बहस और एक-दूसरे से अपने मन की बात ना कह पाना होता है. यह कम्यूनिकेशन प्रॉब्लम घर, जिम्मेदारी या किसी और वजह से भी हो सकती है. 

ज्यादा उम्मीदें- किसी भी रिलेशनशिप को जब समय ज्यादा हो जाता है तो लोग एक-दूसरे से उम्मीदें लगाना शुरू कर देते हैं. कई बार उम्मीदें पूरी ना होने पर रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो जाती है. यह भी तलाक के बड़े कारणों में से एक है. 

सेल्फ रिस्पेक्ट- जब दो लोग साथ रहना शुरू करते हैं तो सभी तरह की बातें, हंसी, दुख शेयर करते हैं. इससे दोनों एक-दूसरे के साथ काफी फ्री हो जाते हैं. ऐसे में कई बार एक व्यक्ति कुछ ऐसी बात कह देता है जिससे सामने वाले के दिल को ठेस पहुंचती है. कई बार पति या ससुराल पक्ष की तरफ से बार-बार बेइज्जत होने के कारण अक्सर महिलाएं इस तरह के फैसले लेने पर मजबूर हो जाती हैं. 

फैमिली की जिम्मेदारियां- बहुत से कपल्स के बीच तलाक का एक मुख्य कारण परिवार की जिम्मेदारियां है. फैमिली में पति-पत्नी के अलावा बच्चे भी होते हैं और जब दोनों ही पति-पत्नी वर्किंग होते हैं तो उन्हें बहुत सी चीजों को खुद ही मैनेज करना पड़ता है जैसे कि घर की साफ-सफाई, खाना बनाना, बच्चों की जिम्मेदारी आदि. ऐसे में जब साथ में मिलजुलकर जिम्मेदारियों को नहीं बांटा जाता तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है और कई बार बात तलाक तक पहुंच जाती है. 

Advertisement


और पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement