शादी आपकी जिंदगी में बहुत सारे बदलाव और खुशियां लेकर आती है. एक पल में आपकी पूरी दुनिया बदल जाती है तो क्यों न शादी के इन लम्हों को पूरी तरह जी लिया जाए. शादी की तैयारी हो या फिर दुल्हन का मेकअप और लुक सभी कुछ बहुत खास होता है.
हाल ही में बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की शादी बहुत धूमधाम और पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई. शादी के इस पूरे सेलिब्रेशन में बिपाशा का पारंपरिक और बोल्ड अंदाज मीडिया में छाया रहा.
अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो आपको बिपाशा से ये चीजें जरूर सीखनी चाहिए...
- शादी से पहले 8-10 फोटोज का एक प्री-वेडिंग शूट जरूर करवाएं. यह आपकी बैचलर यादों को आपकी नई जिंदगी में आने के लम्हों से जोड़े रखेगा. आप चाहें तो इसे थीम बेस्ड भी करा सकती हैं.
- शादी और रिसेप्शन पर कूल रहें और अच्छे व क्यूट पोज दें. ट्रेडिशनल पोज बाद में बहुत बोरिंग लगते हैं. कैंडिड फोटोग्राफी करवाएं. ये पल बाद में मुस्कुराने की बहुत सारी वजहें लेकर आते हैं.
- लेकिन ट्रेडशिनल कपड़ों का साथ न छोड़ें. बिपाशा का ब्राइडल लुक वाकई शानदार रहा. रिसेप्शन में आप फ्यूजन आजमा सकती हैं लेकिन कलर्स के मामले में परंपरा न छोड़ें.
- हर चीज में भागीदारी करें. नए तरीके से कार्ड भेज सकती हैं और इसमें दिलचस्प शब्द खोजें. जितना इन चीजों में इन्वॉल्व रहेंगी, उतना ही आप रिश्ते के प्रति झुकाव महसूस करेंगी.
- लव मैरिज करें या अरेंज्ड, कोई न कोई तनाव हमेशा रहेगा. लेकिन अपनी जिंदगी की नई शुरुआत इनके साथ क्यों करना. ऐसा नहीं था कि बिपाशा और करण के साथ सब अच्छा था. लेकिन करण और बिपाशा ने इन सब चीजों को नजरअंदाज किया और खुशी वाली तस्वीरें आपके सामने हैं.
- बांग्ला और पंजाबी रीति-रिवाज का मेल थी बिपाशा की शादी. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो उनकी शादी से कल्चर्स का तालमेल बैठाना सीख सकते हैं.
- अपने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए अपने करीबी लोगों को बुलाना न भूलें जैसे- बिपाशा की शादी में उनके एक्स बॉयफ्रेंड डीनो मोरिया जो अब उनके अच्छे दोस्त हैं वो भी दिखे. आपके ये स्पेशल रिश्ते आपकी शादी को और भी यादगार बना देंगे.