विराट कोहली यूं ही नहीं हैं स्टाइल आइकन, शानदार है गॉगल्स कलेक्शन
सुमित कुमार/aajtak.in
09 जून 2019,
अपडेटेड 9:17 PM IST
1/10
खेल के मैदान पर बात जब स्टाइल की हो तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भला कैसे पीछे छूट सकते हैं. शायद इसी वजह से लोग इन्हें अपना फैशन गुरू भी मानते हैं. कोहली अपनी आउटफिट और स्टाइलिश गॉगल्स के लिए भी काफी फेमस हैं.
2/10
गर्मी के मौसम में अगर आप धूप के प्रकोप से बचने के लिए गॉगल्स खरीदने का
मन बना रहे हैं तो एक बार जरूर कप्तान कोहली का कलेक्शन देख लें.
3/10
कोहली के स्टाइलिश हेयरस्टाइल और बियर्ड पर हर तरह के सनग्लासिस जचते हैं. वह कई बार कलरफुल फ्रेम वाले ग्लासिस पहने हुए नजर आते हैं.
Advertisement
4/10
धूप से बचने के लिए कोहली डार्क शेड के सनग्लासिस पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. कोहली पर यह शेड काफी जचता है.
5/10
शॉपिंग या दोस्तों संग कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कप्तान कोहली का यह गॉगल्स बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
6/10
पार्टी हो या दोस्तों संग स्पेशल सेल्फी टाइम कप्तान कोहली कभी अपने स्पेशल गॉगल्स कैरी करना नहीं भूलते.
7/10
कप्तान कोहली एक बार किसी गॉगल को पहन लें तो फैशन बाजार में उसका ट्रेंड बनना तय है. कोहली का यह गॉगल इसका सबूत है जो बाजार में काफी चला था.
8/10
कोहली की तरह सनग्लासिस पहनने का चस्का टीम के बाकी सदस्यों को भी लग गया है. अब सेल्फी में हर कोई उनके साथ इसी अंदाज में नजर आता है.
9/10
इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि गॉगल्स बिना कप्तान कोहली की सेल्फी अधूरी है.
Advertisement
10/10
कई बार तो कप्तान साहब के इस रंगे में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी रंगी नजर आती हैं. इस तस्वीर के अलावा भी कई ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें दोनों का सनग्लास लव नजर आता है.