scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?

सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 1/14
अधिकतर लोगों को लगता है कि सोते वक्त उनका शरीर और दिमाग दोनों ही बिल्कुल निष्क्रिय अवस्था में चले जाते हैं. लेकिन ये सच नहीं है. जब आप सोते हैं तो आपके शरीर और दिमाग में इतनी सारी गतिविधियां होती रहती हैं कि शायद आपको यकीन ही ना हो. नींद के दौरान शरीर और दिमाग आपकी सेहत के लिए जरूरी कई काम निपटाते रहते हैं.

(Photo: Fine Art America)
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 2/14
हम सोने-जगने को जितनी आसान प्रक्रिया समझते हैं, उतनी भी सरल नहीं है. नींद के दो चरण होते हैं- रैपिड आई मूवमेंट (Rapid Eye Movement, REM) और नॉन आरईएम (Non Rapid Eye Movement) मूवमेंट.
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 3/14
नॉन-आरईएम स्लीप-
जब आप सोना शुरू करते हैं तो वह अवस्था नॉन-आरईएम स्लीप कही जाती है और आप अपने आराम का ज्यादातर वक्त इसी में गुजारते हैं. सबसे पहले हल्की नींद की N1 स्टेज आती है और फिर गहरी N3 स्टेज. इस दौरान आपका दिमाग धीरे-धीरे बाहरी दुनिया की तरफ कम रिस्पॉसिंव होता जाता है और जगना मुश्किल होता जाता है. आपके विचार और शरीर के ज्यादातर काम सुस्त पड़ जाते हैं. आप अपनी नींद का आधे से ज्यादा हिस्सा N2 फेज में बिताते हैं जहां पर वैज्ञानिकों के मुताबिक, आप लॉन्ग टर्म मेमोरीज मिटाने का काम करते हैं.
Advertisement
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 4/14
आरईएम स्टेज (REM Stage)
इसका नाम ही इसलिए ऐसा रखा गया है क्योंकि इस दौरान आपकी आंखों की पुतली पलकों के पीछे तेजी से मूवमेंट करती है. इस स्टेज में आप सबसे ज्यादा सपने देख रहे होते हैं. आपकी धड़कन, शरीर का तापमान, सांस लेना, ब्लड प्रेशर दिन के स्तर पर आ जाता है. आपका सिंपैथेटिक नर्वस सिस्टम जो स्वत: ही प्रतिक्रिया देता है, सक्रिय हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी आपका शरीर स्थिर ही रहता है.

सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 5/14
नींद के चक्र-
पूरी नींद के दौरान आप कम से कम 3 से 5 बार सारी स्टेज से होकर गुजरते हैं. पहली बार की REM स्टेज केवल कुछ मिनटों की होती है लेकिन नए सायकल के साथ यह लंबी होती जाती है- करीब डेढ़ घंटे तक. जबकि N3 स्टेज हर नए सायकल के साथ छोटी होती जाती है. अगर आपकी REM स्लीप किसी भी वजह से खराब हो जाती है तो आपका शरीर अगली रात में इसकी भरपाई करने की कोशिश करता है.
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 6/14
शरीर का तापमान-
आपके शरीर का तापमान थोड़ा नीचे गिरता है और जगने के 2 घंटे पहले सबसे कम हो जाता है. REM नींद के दौरान आपका दिमाग आपके शरीर के थर्मामीटर को भी ऑफ कर देता है. इसी दौरान आपको बेडरूम में सर्दी या गर्मी सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. सामान्य तौर पर, ठंडा कमरा आपको अच्छी नींद दिलाने में मदद करता है. जब आप जगते हैं तो पुश-अप्स या हिलने-डुलने की वजह से आपके शरीर का तापमान बढ़ता है और आप ज्यादा अलर्ट हो जाते हैं.

सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 7/14
ब्रीदिंग-
जब आप जगते हैं तो सांस लेने की प्रक्रिया सबसे ज्यादा बदल जाती है. जब आप गहरी नींद में होते हैं तो आप धीरे-धीरे सांस लेते हैं लेकिन जैसे ही REM स्टेज में पहुंचते हैं तो आपकी ब्रीदिंग तेज हो जाती है और इसमें ज्यादा बदलाव आने लगते हैं.

सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 8/14
हार्ट रेट-
गहरी या नॉन आरईएम नींद आपके ब्लड प्रेशर को कम कर देती है जिससे आपके हार्ट और रक्त धमनियों को आराम करने और रिकवर होने का मौका मिल जाता है.
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 9/14
दिमाग क्या कर रहा होता है?
जब आप अपनी आंखें बंद करते हैं तो नॉन आरईएम नींद में पहुंचना शुरू करते हैं, आपके दिमाग की कोशिकाएं दिन की तुलना में व्यवस्थित होती हैं. लेकिन जब आप सपने देखने लगते हैं तो आपके दिमाग की कोशिकाएं सक्रिय हो जाती हैं. वास्तव में इस दौरान आपके दिमाग की गतिविधि लगभग दिन में जगे होने की तरह ही होती है.

Advertisement
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 10/14
सपने देखना-
हम सालों से सपनों के बारे में बात करते आ रहे हैं लेकिन आज भी ये किसी रहस्य से कम नहीं हैं. यह साफ नहीं है कि सपने क्यों आते हैं और उनके पीछे का मकसद क्या है. REM स्टेज के दौरान सबसे ज्यादा सपने आते हैं, खासकर अगर सपने खूब सारे दृश्यों से भरे हुए हों. हालांकि आप नींद की दूसरी अवस्थाओं में भी सपने देख सकते हैं. रात में कई बार शरीर के जम जाने का एहसास और पैनिक होने की स्थिति नींद की गहरी अवस्था में होने के दौरान ही होती है.
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 11/14
गहरी नींद के दौरान आपका शरीर मांसपेशियों, अंगों व अन्य कोशिकाओं की मरम्मत का भी काम करता है. प्रतिरक्षा तंत्र (इम्यून सिस्टम) को मजबूत करने वाले रसायनों का प्रवाह खून में होने लगता है. जब आप युवा और स्वस्थ होते हैं तो इस दौरान रात की नींद का पांचवा हिस्सा गहरी नींद में ही खर्च करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है और 65 की उम्र पार कर जाते हैं तो यह स्टेज जीरो तक पहुंच सकती है.
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 12/14
दिमाग का कूड़ा निकलता है-
वैज्ञानिकों का मानना है कि REM स्टेज की नींद दिमाग के कचरे को निकालने का काम करती है. आपका दिमाग नींद की इस अवस्था के दौरान उन सारी जानकारियों को डिलीट करने की कोशिश करता है जिसकी आपको जरूरत नहीं है. कई कठिन पजल्स का जवाब तब लोग ज्यादा अच्छे से दे पाते हैं जब वे नींद लेकर उठते हैं. नींद लेने के बाद लोग चीजें ज्यादा बेहतर ढंग से याद कर पाते हैं और कई काम भी अच्छे से कर पाते हैं. जिन लोगों को नींद की दूसरी अवस्थाओं के मुकाबले पर्याप्त REM नींद नहीं मिलती है, वे लोग इस फायदे से वंचित हो जाते हैं.

सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 13/14
ब्रेनस्टेम-
दिमाग का यह हिस्सा नींद के दौरान कई अहम भूमिकाएं निभाता है. यह दिमाग की एक अन्य संरचना हाइपोथैल्मस से बात करता है ताकि आपको सोने-जगने में मदद मिल सके. साथ मिलकर दोनों GABA नाम का रसायन निकालते हैं जो उत्तेजित केंद्रों को शांत कराता है. ये केंद्र आपको नींद में जाने से रोक सकते हैं. आरईएम नींद के दौरान ब्रेनस्टेम अस्थायी तौर पर निष्क्रिय मांसपेशियों को सिग्नल भेजते रहता है जिससे आपका शरीर, हाथ और पैर का मूवमेंट होता रहता है. यही आपको अपने सपने के कामों को असलियत में करने से भी रोकता है.
सोते समय शरीर और दिमाग के साथ क्या-क्या होता है?
  • 14/14
हार्मोन सिंफनी-
सोने के दौरान आपका शरीर कुछ हार्मोन्स ज्यादा बनाता है और कुछ हार्मोन्स कम. उदाहरण के तौर पर, ग्रोथ हार्मोन बढ़ जाते हैं और तनाव से जुड़ा कॉर्टिसोल हार्मोन कम बनता है. कुछ वैज्ञानिकों को लगता है कि अनिद्रा शरीर के हार्मोन बनाने की प्रक्रिया में समस्या से भी जुड़ी हो सकती है. नींद की कमी से भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन्स का भी स्तर प्रभावित हो सकता है और इससे आप कितना खाते हैं, यह भी बदल सकता है.

(सोर्स- WEBMD)
Advertisement
Advertisement