scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ

गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 1/8
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार देर शाम अपने निजी आवास पर आखिरी सांस ली. मनोहर पर्रिकर लंबे समय से अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थे. भारतीय राजनीति में मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की पहचान 'मिस्टर क्लीन' के रूप में होती है. स्वभाव से बेहद सरल और साधारण जीवन जीने वाले मनोहर पर्रिकर हमेशा जनता से जुड़े रहे. यही वजह थी कि व्यवसायी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अध्यक्ष राजू सुकेकर उन्हें गोवा की राजनीति के अमिताभ बच्चन कहा करते थे.

गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 2/8
लाइव मिंट को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अध्यक्ष राजू सुकेकर कहते हैं, ' जो मुकाम अमिताभ बच्चन का हिंदी फिल्मों में है, ठीक वही पहचान गोवा की राजनीति में मनोहर पर्रिकर ने हासिल की है'. तीन दशकों से मनोहर पर्रिकर के मित्र रहे राजू सुकेकर बताते हैं कि एक तरफ जहां विपक्षी नेता उनके सामने आने से डरते थे, वहीं वो आम लोगों के दिल के काफी करीब माने जाते थे. उन्होंने गोवा की राजनीति की छवि को पूरी तरह से बदल दिया. "
गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 3/8
मनोहर पर्रिकर मार्च 2017 में रक्षा मंत्री का पद छोड़कर चौथी बार गोवा के मुख्यमंत्री  बने थे. वह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते थे. उनका जन्म 13 दिसंबर 1955 के मापुसा में हुआ था. मनोहर पर्रिकर का पूरा नाम मनोहर गोपालकृष्णन प्रभु पर्रिकर (Manohar Gopalkrishna Prabhu Parrikar)था. मनोहर पर्रिकर ने 1978 में IIT मुंबई से ग्रेजुएशन किया था.

Advertisement
गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 4/8
सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले मनोहर लंबे समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन की जानकारी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके सबके साथ साझा की. आइए जानते हैं लोगों के दिल पर राज करने वाले इस महान नेता के बारे में कुछ अनसुनी बातें.

गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 5/8
मनोहर पर्रिकर का पूरा नाम मनोहर गोपालकृष्णन प्रभु पर्रिकर था. उनका जन्म 13 दिसंबर 1955 के मापुसा में हुआ था.
-मनोहर पर्रिकर की प्रारंभिक शिक्षा मार्गो स्कूल से हुई.
-मनोहर पर्रिकर की माता का नाम राधाबाई और पिता का नाम गोपालकृष्णा था.
-मनोहर पर्रिकर ने 1978 में IIT मुंबई से ग्रेजुएशन किया था.
-मनोहर पर्रिकर की शादी साल 1981 में मेधा पर्रिकर हुई. मेधा की मौत साल 2001 में कैंसर की वजह से हुई थी. मनोहर पर्रिकर के उत्पल और अभिजात नाम के दो बेटे हैं.

गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 6/8
-उत्पल ने अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. बात अगर उनकी शादीशुदा जिंदगी की करें तो उत्पल ने उमा सरदेसाई से लव मैरिज की थी. इस शादी से दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम धुव्र है.

गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 7/8
-मनोहर पर्रिकर के दूसरे बेटे अभिजात का गोवा में अपना बिजनेस है. अभिजात ने साल 2013 में शादी की . लंबे समय तक दोस्त रहने के बाद अभिजात और उनकी पत्नी ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया. साई पेशे से फार्मासिस्ट है.
गोवा की राजनीति के अमिताभ थे पर्रिकर, ऐसी थी उनकी फैमिली लाइफ
  • 8/8
मनोहर पर्रिकर के निधन पर एक तस्वीर के जरिए शोक जताते हुए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, " गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन .. एक सौम्य और सरल स्वभाव वाले सम्मानित व्यक्ति ने अपनी गंभीर बीमारी से लंबे समय तक संघर्ष किया. कुछ मौकों पर उनके साथ कुछ समय बिताया .. एक मृदु मुस्कान हमेशा उनके चेहरे पर दिखती थी .. उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ."
Advertisement
Advertisement