लाइव मिंट को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अध्यक्ष राजू सुकेकर कहते हैं, ' जो मुकाम अमिताभ बच्चन का हिंदी फिल्मों में है, ठीक वही पहचान गोवा की राजनीति में मनोहर पर्रिकर ने हासिल की है'. तीन दशकों से मनोहर पर्रिकर के मित्र रहे राजू सुकेकर बताते हैं कि एक तरफ जहां विपक्षी नेता उनके सामने आने से डरते थे, वहीं वो आम लोगों के दिल के काफी करीब माने जाते थे. उन्होंने गोवा की राजनीति की छवि को पूरी तरह से बदल दिया. "