आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में डायबिटीज के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही हैं. भारत की लगभग 5 फीसदी आबादी डायबिटीज से पीड़ित है. जिन लोगों में डायबिटीज होने की अधिक संभावना होती है, उनमें पहले से ही कई लक्षण सामने आते हैं. लेकिन, जानकारी न होने की वजह से लोग डायबिटीज के लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं और समय पर इलाज ना होने की वजह से डायबिटीज की गिरफ्त में आ जाते हैं.
डायबिटीज के प्रकार-
सभी जानते हैं कि डायबिटीज एक बहुत ही घातक बीमारी है. डायबिटीज कई तरह की होती है- टाइप-1, टाइप-2 और गेस्टेशनल डायबिटीज (Gestational Diabetes). टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज बेहद जानलेवा होती है. वहीं, गेस्टेशनल डायबिटीज गर्भावस्था के दौरान होती है, जो बच्चे के जन्म के बाद खुद ही खत्म हो जाती है.
आइए जानें डायबिटीज के लक्षण क्या हैं...
यूं तो भरपूर मात्रा में पानी पीना अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. लेकिन अगर भरपूर मात्रा में पानी पीने के बाद भी आपको पानी पीने की अधिक जरूरत महसूस होती है तो ये चिंता का विषय हो सकता है.
जब आपको डायबिटीज होता है तो आपको जरूरत से ज्यादा वॉशरूम इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस होती है. दरअसल, बार-बार वॉशरूम जानें से ब्लडस्ट्रीम में मौजूद अधिक शुगर शरीर से बाहर निकलती है और ये डायबिटीज का लक्षण है. अगर आपको जरूरत से ज्यादा टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
अगर पूरी नींद लेने के बाद भी आपको थकान महसूस होती है तो ये भी चिंता का विषय हो सकता है. दरअसल, डायबिटीज से पीड़ित लोगों के शरीर में कार्बोहाइड्रेट सही तरह से ब्रेक नहीं हो पाता है. इस वजह से खाने से मिलने वाली एनर्जी शरीर को पूरी तरह से नहीं मिलती है. एनर्जी न मिलने की वजह से शरीर में थकावट का एहसास होता है. अगर आपको भी अधिक थकान महसूस होती है तो बेहतर होगा आप अपनी जांच करा लें.
जरूरत से ज्यादा भूख लगना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है. दरअसल, शरीर में मौजूद कोशिकाएं इंसुलिन प्रोडक्शन में बाधा पड़ने के कारण शरीर में मौजूद शुगर को एब्सोर्ब नहीं कर पाती हैं. इससे शरीर में सही तरह से एनर्जी प्रोड्यूस नहीं हो पाती है, जिस वजह से ज्यादा भूख लगने लगती है.
अगर बिना किसी वजह आपका वजन कम हो रहा है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें, क्योंकि ये डायबिटीज का लक्षण हो सकता है.
डायबिटीज के लक्षणों में एक लक्षण ये भी है कि इस बीमारी में आंखों की रोशनी पर फर्क पड़ता है और आपको धुंधला दिखाई देता है. इसलिए समय-समय पर अपने ब्लड शुगर की जांच जरूर कराते रहें.
डायबिटीज से पीड़ित लोगों को लगी किसी भी तरह की चोट जल्दी ठीक नहीं होती है. अगर आपकी चोट भी ठीक होने में अधिक समय लेती है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. दरअसल, जब शुगर का स्तर ज्यादा होता है तो बैक्टीरिया इंफेक्शन हो जाता है. साथ ही शरीर में खून का सर्क्युलेशन धीमा होने से भी चोट जल्दी ठीक नहीं होती है.
आपको अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो अपने डॉक्टर से जरूर जांच कराएं.