राम जेठमलानी के पास सिर्फ 10 लाख कैश, जानें कितनी है प्रॉपर्टी
सुमित कुमार/aajtak.in
08 सितंबर 2019,
अपडेटेड 11:38 AM IST
1/7
सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील राम जेठमलानी 95 साल की उम्र में देहांत हो गया है. अपने 70 साल के वकालती करियर में उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस लड़े. 18 साल की उम्र में वकालत शुरू करने वाले जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकील भी थे. आपको बताते हैं रामजेठमलानी की मौजूदा संपत्ति कितनी है.
माई नेता इन्फो के आंकड़ों के मुताबिक राम जेठमलानी कुल साढ़े 29 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. उनके पास सिर्फ 10 लाख रुपये कैश मनी थी.
3/7
राम जेठमलानी की बैंकों में जमा धनराशि की बात की जाए तो उनके खातों में 2 करोड़ से ज्यादा रुपए हैं. वहीं बॉन्ड और तमाम इनवेस्टमेंट मिलाकर 21 करोड़ से ज्यादा रुपये उन्होंने निवेश किए हुए थे.
Advertisement
4/7
जेठमलानी के पास दो कारें थी. एक मर्सिडीज और दूसरी हॉन्डा सिटी. दोनों की कुल कीमत 26 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है.
5/7
जेठमलानी के पास करीब 5 लाख रुपये की ज्वैलरी भी थी. इसमें 5 तोला सोना, एक हीरे की अंगूठी, एक रोलैक्स घड़ी और 10 किलो चांदी की ज्वैलरी है.
6/7
राम जेठमलानी का मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट भी है, जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनका गुड़गांव में भी एक घर है जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है.
7/7
बैंकों में जमा धनराशि से मिलने वाले ब्याज और इनवेस्टमेंट प्लान से उनके पास करीब 13 लाख रुपये थे.