स्वभाव में नम्रता-
जापानी लोग स्वभाव से बहुत नरम होते हैं. आप इन्हें बहुत कम ही किसी पर गुस्सा करते हुए देखेंगे. किसी नए व्यक्ति से मिलने पर ये लोग अपना आधा शरीर झुकाकर उसका अभिवादन करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जापानी बच्चे अपने स्कूल में खुद झाडू-पोछा करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को अनुशासन, टीम वर्क और अपनी जिम्मेदारियों का अहसास करवाया जा सके.
(Pixabay Image)