scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!

समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 1/16
सुप्रीम कोर्ट ने भारत में दो वयस्कों के बीच सहमति से बने समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से इंसानों के सेक्सुअल ओरिएंटेशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है.  कुछ लोग इन्हें प्राकृतिक व्यवस्था के विपरीत बताते हैं तो कुछ लोग मन मुताबिक सेक्सुअलिटी को जीने देने की वकालत करते हैं.

हालांकि दुनिया में गे, लेस्बियन, स्ट्रेट, ट्रांससेक्सुअल के अलावा भी अलग-अलग तरह की सेक्सुअल ओरिएंटेशन हैं जिनके बारे में ज्यादा लोगों को मालूम नहीं है.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 2/16
इंटरनेट की दुनिया में इन सेक्सुअलिटी के नए रुझानों को लेकर काफी बहस होती रहती है लेकिन शायद आपको अभी इनके बारे में पता ही ना हो.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 3/16
LGBT कम्युनिटी की तरह एक ह्यूमन पप्स कम्युनिटी भी दुनिया में मौजूद है. 'सीक्रेट लाइफ ऑफ ह्यूमन पप्स' शो में इस कम्युनिटी को दिखाया गया था. पिछले 15 सालों में इस कम्युनिटी की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.
Advertisement
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 4/16
ह्यूमन पप्स ऐसे पुरुष या गे लोग हैं जिन्हें कुत्ते के रूप में रहना पसंद है. ये कुत्ते की तरह हूड्स पहनते हैं, खिलौने के साथ खेलते हैं और खाना भी कटोरे से खाते हैं. ये अपने मालिक के साथ प्रेम में होते हैं.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 5/16
इनके अपने प्राइड क्लब्स भी हैं जहां ये इकट्ठा होकर अपनी पहचान को खूब सेलिब्रेट करते हैं.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 6/16
ह्यूमन पप्स बने ऐशले उर्फ गस कहते हैं, 'मैं पिछले 3 या 4 साल से ह्यूमन पप बनकर रह रहा हूं. मुझे इससे सुकून मिलता है. मैं 10 सालों तक अपने पार्टनर से अलग रह रहा था और काफी डिप्रेशन में था. जब मैं कुत्ता बनकर जीने लगा तो मुझे ज्यादा सकारात्मक महसूस होने लगा.'
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 7/16
'मेरे परिवार वालों को मेरी इस पहचान के बारे में पता नहीं है हालांकि उन्हें मेरे गे होने की जानकारी है. मैं अधिकतर डॉग कॉलर पहनता हूं और तब मैं ह्यूमन पपी होता हूं.'
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 8/16
'पैडलॉक इस्तेमाल करने का मतलब है कि मेरा कोई मालिक मौजूद है और अपने मालिक की अनुमति के बिना मेरे साथ कोई नहीं खेल सकता है. मेरे पास 3 पैडलॉक है- एक मेरे बॉयफ्रेंड के पास, एक मेरी अल्फा के पास और तीसरी मेरे पास ताकि जरूरत पड़ने पर मैं अपना कॉलर हटा सकूं.'
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 9/16
ज़ूफाइल्स- जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस समुदाय के लोगों को जानवरों के प्रति सेक्सुअल अट्रैक्शन होता है. इन्हें इंसानों से कोई आकर्षण नहीं होता है. ज़ूफाइल्स में भी कई आइडेन्टिटीज़ हैं. जैसे कि कुत्तों के साथ सेक्सुअल रिश्ते बनाने वाले साइनोफाइल्स, घोड़ों के साथ रिश्ते बनाने वाले इक्विनोफाइल्स. हालांकि कई देशों में यह गैर-कानूनी है क्योंकि जानवर बच्चों की तरह सहमति नहीं दे सकते हैं.
Advertisement
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 10/16
ऑटोसेक्सुअलिटी-
इन्हें केवल खुद के प्रति ही सेक्सुअल अट्रैक्शन होता है. ऐसे लोगों को अपने अलावा किसी और की तरफ सेक्सुअल फीलिंग्स ही नहीं होती है. कुछ एक्सपर्ट कहते हैं कि वैसे हर इंसान थोड़ा या ज्यादा ऑटोसेक्सुअल होता है.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 11/16
गेरैंटोसेक्सुअलिटी-

इन्हें किसी बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति सेक्सुअल फीलिंग्स होती हैं. इन्हें गेरैंटोसेक्सुअल कहा जाता है.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 12/16
लिथोसेक्सुअलिटी-
ऐसे लोग चाहते हैं कि उन्हें विपरीत लिंगी से वापस प्यार ना मिले. इस समुदाय के लोगों को ग्रे एसेक्सुअल्स भी कहा जा सकता है. अगर इन्हें सामने वाले से भी अटेंशन मिलने लगती है तो ये रिलेशनशिप में अपनी दिलचस्पी खो देते हैं.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 13/16
कुछ लोगों को पेड़ों से भी आकर्षण होता है. इन्हें डेंड्रोफाइल्स कहा जाता है.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 14/16
ऑटोगाइनेफाइल्स-
इसमें वे पुरुष आते हैं जो खुद को लड़की समझकर सेक्सुअली एक्साइट होते हैं.
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 15/16
सेपियोसेक्सुअलिटी-
सेपियोसेक्सुअल लोग वे होते हैं जिन्हें दूसरे लोगों में केवल इंटेलिजेंस आकर्षित करती है. ये शारीरिक गुणों से आकर्षित नहीं होते हैं.
Advertisement
समलैंगिकता छोड़िए, यहां जानवरों-पेड़ों से सेक्स का अधिकार मांग रहे लोग!
  • 16/16
सुनने में अजीब लगता है पर दुनिया में फॉर्मिकोफाइल्स नाम की कम्युनिटी भी मौजूद है जो कीड़ों को अपने ऊपर डालकर सेक्सुअल प्लेज़र लेते हैं.
Advertisement
Advertisement