scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 1/9
एसिड अटैक का दर्द क्या होता है यह तो वही व्यक्ति जान सकता है जो इस खौफ के मंजर से गुजर चुका हो. ऐसे ही एक खौफ की दास्तां बयां करती है दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'छपाक'. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के लिए शेयर कर दिया गया है. इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी बताती है कि कैसे एक बुरे हादसे ने एक मासूम लड़की की पूरी जिंदगी बदलकर रख दी. आइए जानते हैं कौन है लक्ष्मी अग्रवाल और क्या है इनकी दर्दभरी पूरी कहानी.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 2/9

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक'  दिल्ली की लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, जो अपनी हिम्मत और हौसलों की उड़ान से एक आम लड़की से खास बन गई. लक्ष्मी अग्रवाल दिल्ली के एक मध्यम परिवार की लड़की थीं. 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली लक्ष्मी दिल्ली के खान मार्केट में एक किताब की दुकान पर काम करती थीं.  साल 2005 में लक्ष्मी अग्रवाल की उम्र सिर्फ 15 साल थी जब वो एसिड अटैक हादसे का शिकार हुई.
(Capturing Moment Image)
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 3/9
लक्ष्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने खुद से दोगुने उम्र के एक व्यक्ति का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इस बात से नाराज उस व्यक्ति ने लक्ष्मी से बदला लेने के लिए उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. इस हादसे की वजह से लक्ष्मी का पूरा चेहरा बुरी तरह झुलस गया. उन्हें तुरंत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया.लक्ष्मी ने बताया कि उनके मुंह पर तेजाब गिराने वाले उस लड़के के साथ एक लड़की भी शामिल थी.
Advertisement
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 4/9

लक्ष्मी ने अपने साथ हुए इस हादसे को कुछ इस तरह बयां किया, 'तेजाब गिरते ही किसी प्लास्टिक की तरह मेरी चमड़ी पिघल रही थी'. हादसे का जिक्र करते हुए लक्ष्मी ने बताया कि उन्हें उस समय ऐसा लग रहा था कि मानो उनके सिर पर जैसे कई पत्थर रख दिए गए हो. राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती लक्ष्मी ने रोते हुए अपने पिता को जैसे ही गले लगाया तो उसके छूने से उनकी शर्ट कई जगह से जल गई.

(Getty Image)
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 5/9

दर्द का वो मंजर तब लक्ष्मी के लिए खौफनाक बन गया जब उन्होंने बताया था कि वो होश में थी और डॉक्टर्स उनकी आंखें सिल रहे थे. उन्होंने बताया वो समझ नहीं पा रही थीं कि एकाएक उनके साथ क्या हो गया है. कई सर्जरीज और ढाई महीने बाद जब वो अपने घर लौटीं तो उनके परिवार के लोगों ने घर से सारे शीशे  हटा दिए. लक्ष्मी ने बताया जैसे ही मैंने एक दिन अपना चेहरा शीशे में देखा तो खुद को खत्म करने की मेरी इच्छा होने लगी.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 6/9
लक्ष्मी के लिए इस एसिड अटैक के बाद लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं रही. लोग उसका  चेहरा देख  या तो मुंह फेर लेते या बेचारी कहकर आगे बढ़ जाते.  कुछ लोगों ने तो उन्हें यह तक कह डाला कि चेहरा हमेशा ढंककर रखा करो बहुत डरावनी लगती हो तुम. लक्ष्मी ने बताया एसिड अटैक ने तो मेरे शरीर को एक बार झुलसाया लेकिन इस अपमान से मैं कई बार झुलसी हूं. बावजूद इसके मैंने खुद को खत्म करने का फैसला उस समय बदल दिया जब मुझे अपने माता पिता के अस्पताल में बहते आंसू याद आए. मेरे झुलसे हुए शरीर पर मेरे माता-पिता के आंसू गिर रहे थे. अपने माता-पिता के लिए एक बार फिर लक्ष्मी ने इस कठिन जीवन को एक नए हौंसले के साथ जीने का फैसला किया. 
(Niraj Gera Image)
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 7/9
लक्ष्मी ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरा साथ न देने वालों का तह-ए-दिल से शुक्रिया. एक बार उस शख्स से भी मिलूंगी जिसकी तेजाबी मानसिकता से मेरी देह झुलसी लेकिन मेरे सपने और उजले हो गए'. आज लक्ष्मी एक सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. वो इंदौर में हुए फैशन शो में भी भाग ले चुकी हैं. आज इस आम लड़की को दुनिया में हर कोई जानता है. साल 2014 में लक्ष्मी को मिशेल ओबामा के हाथों इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 8/9

लक्ष्मी ने साल 2016 में लंदन फैशन वीक में हिस्सा लिया, कई टीवी और वेब शोज भी किए. लक्ष्मी अपने मित्र आलोक दीक्षित के साथ रहती हैं, और आलोक के साथ उनकी एक बेटी भी हैं, जिसका नाम पीहू है.

(Capturing Moment Image)
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, जिसकी कहानी सुनकर रो पड़ी थीं दीपिका
  • 9/9

लक्ष्मी फिलहाल एक एनजीओ छांव फाउंडेशन के जरिए एसिड अटैक पीड़ित लड़कियों के लिए काम कर रही हैं. आपको बता दें कि 2006 में लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा एक याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2013 में आदेश पारित किया, जिसके तहत एसिड की बिक्री का नियमन हुआ, पीड़ितों की देखभाल और पुनर्वास के बाद मुआवजे, सरकार से सीमित मुआवजा, शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण और नौकरियों का प्रावधान दिया गया. लंबे समय से कई फिल्मों को न करने वाली दीपिका ने जैसे ही इस फिल्म के प्रोजेक्ट के बारे में सुना तो उन्होंने झट से इसके लिए हां कर दी. उन्होंने बताया कि जब मैंने इसकी कहानी सुनी तो मैं अंदर तक हिल गई और मेरी आंखों से आंसू छलक गए. लक्ष्मी की मानें तो अपनी इस फिल्म को लेकर वो लगातार डायरेक्टर मेघना गुलजार के संपर्क में हैं.
(School DNA Image)
Advertisement
Advertisement
Advertisement