हर महिला को कभी ना कभी प्राइवेट पार्ट में जलन और खुजलाहट का सामना करना पड़ता है. महिलाओें के प्राइवेट पार्ट में जलन होना बहुत ही असहज कर देने वाला होता है. खुजलाहट ना केवल तंग करती है बल्कि पीड़ादायक भी होती है.
गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. एलिसा ड्वेक ने अपनी किताब ए टू ज़ेड में प्राइवेट पार्ट में होने वाली जलन के चार कारण बताए हैं और उनसे बचने के उपाय बताए हैं.
आमतौर पर प्राइवेट पार्ट में जलन यीस्ट इंफेक्शन के कारण होती है.
जिम में पसीना बहाने के बाद ढंग से स्नान ना करने की वजह से भी इंफेक्शन हो जाता है. डॉ. एलिसा के मुताबिक, वाशिंग डिटरजेंट का प्राइवेट पार्ट से संपर्क ना होने दें नहीं तो जलन हो सकती है.
हार्मोन में होने वाले बदलाव की वजह से भी प्राइवेट पार्ट में रूखापन आ जाता है जिसकी वजह से खुजली होती है.
कई बार खुजली बाहरी त्वचा पर हो रही होती है लेकिन लगता है कि अंदरूनी भाग में हो रही है. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
जलन और खुजली से बचने के लिए एलिसा के मुताबिक आपको साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा अगर कभी जलन या खुजली ज्यादा होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.