scorecardresearch
 

स्किन को जवान रखने के लिए रोज खाएं ये फूड्स, टाइट होगी स्किन

खराब लाइफस्टाइल, खानपान में पोषण की कमी, तनाव, धूम्रपान, शराब, पर्यावरण और सूरज की रोशनी से निकलने वाली हानिकारक किरणों की वजह से भी कई बार स्किन समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है. अगर आपको भी अपनी स्किन में किसी तरह के एजिंग के निशान नजर आ रहे हैं तो आपको तुरंत अपनी जीवनशैली, डाइट और रूटीन बेहतर कर लेना चाहिए. साथ ही आपको डाइट में कुछ खास फूड्स को भी शामिल कर लेना चाहिए जो अपने एंटी-एजिंग बेनेफिट्स के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
X
स्किन के लिए हेल्दी होते हैं ये फूड्स
स्किन के लिए हेल्दी होते हैं ये फूड्स

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन टाइट, सुंदर और जवान नजर आए लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, उसका असर चेहरे पर दिखने लगता है. धीरे-धीरे स्किन में फाइन लाइंस और झुर्रियां नजर आने लगती हैं लेकिन कई बार ऐसी कंडीशन्स कम उम्र में ही दिखने लगती हैं. हालांकि खराब लाइफस्टाइल, खानपान में पोषण की कमी, तनाव, धूम्रपान, शराब, पर्यावरण और सूरज की रोशनी से निकलने वाली हानिकारक किरणों की वजह से भी कई बार स्किन समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है.

अगर आपको भी अपनी स्किन में किसी तरह के एजिंग के निशान नजर आ रहे हैं तो आपको तुरंत अपनी जीवनशैली, डाइट और रूटीन बेहतर कर लेना चाहिए. साथ ही आपको डाइट में कुछ खास फूड्स को भी शामिल कर लेना चाहिए जो अपने एंटी-एजिंग बेनेफिट्स के लिए जाने जाते हैं. जवान दिखने के लिए अपनी डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करने चाहिए. इसके अलावा एंटीऑक्सिडेंट, कैल्शियम और हेल्दी फैट्स का भी सेवन करना चाहिए.

1- सेब, कीवी, अमरूद, पपीता, केला, टमाटर, एवोकाडो, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, बेरीज जैसे फल ढेरों विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होते हैं जो स्किन को टाइट रखने में मदद करते हैं. इसलिए इनका सेवन हर उम्र के लोगों को जरूर करना चाहिए.

2- मेथी, पालक, केल, ब्रोकली, लाल गोभी, बीन्स, चुकंदर जैसी सब्जियां एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती हैं जो स्किन को टाइट रखने में मदद करती हैं.

Advertisement

3- दूध, दही, पनीर, बादाम,अंडे, मछली, टोफू, चिकन, मछली जैसे फूड्स प्रोटीन से भरपूर होते हैं जो स्किन को जवान रखने के लिए बेहद अहम पोषक तत्व होता है. इसलिए इनका सेवन शरीर और स्किन को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है. खासकर 30 की उम्र के बाद हर किसी को अपनी डाइट में प्रोटीन का सेवन बढ़ा देना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement