scorecardresearch
 

वो 3 संकेत जो बताते हैं कि हड्डियों तक फैल गया कैंसर, ना दिया ध्यान तो गंवानी पड़ सकती है जान

बाउल कैंसर या कोलन कैंसर के संकेतों पर ध्यान ना दिया जाए तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है और आपकी जान भी जा सकती है. यह कैंसर तब होता है जब रेक्टम, कोलन या बड़ी आंत के आसपास की कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती है. तो आइए जानते हैं कैसे यह कैंसर आपकी हड्डियों को बर्बाद कर सकता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: Getty Images)
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: Getty Images)

बाउल कैंसर को आंत का कैंसर भी कहा जाता है. दुनियाभर में ये तीसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है. इस बीमारी की शुरुआत आंतों की अंदरूनी परत से होती है और धीरे-धीरे यह समस्या बढ़कर शरीर के अन्य अंगों में पहुंच सकती है. साल 2020 में 1.9 मिलियन से ज्यादा बाउल कैंसर के नए मामले दर्ज किए गए थे. बाकी सभी कैंसर की तरह, बाउल कैंसर तब होता है जब कोलन, बड़ी आंत और रेक्टम में मौजूद कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं. 

क्या बाउल कैंसर शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल सकता है?

समय पर इस कैंसर के बारे में पता ना लग पाने के कारण यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है और आपकी जान भी जा सकती है. इस बात की भी पूरी संभावना रहती है कि यह कैंसर लिवर, फेफड़े, मस्तिष्क, पेरिटोनियम (पेट की गुहा की परत), या  लिम्फ नोड्स सहित शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है. जब यह कैंसर शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैलना शुरू हो जाता है तो इसे एडवांस बाउल कैंसर कहा जाता है. 

क्या होता है जब बाउल कैंसर आपकी हड्डियों में फैल जाता है?

हालांकि यह काफी रेयर होता है लेकिन बाउल कैंसर आपकी हड्डियों में भी फैल सकता है. जिसे बोन मेटास्टेसिस के नाम से जाना जाता है. मेयो क्लिनिक के मुताबिक, यह तब होता है जब ओरिजनल ट्यूमर से कैंसर सेल्स टूटकर अलग हो जाते हैं और हड्डियों में फैल जाते हैं, हड्डियों में पहुंचकर ये कैंसर सेल्स बढ़ने लगते हैं. 

Advertisement

कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक,हड्डियों में फैलने वाला कैंसर  हाइपरकैल्सीमिया का कारण बनता है, जिसका मतलब है कि आपके ब्लड में कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा है. 

संकेत और सेंसेशन

कैंसर रीसर्च यूके ने तीन ऐसी सेंसेशन की और इशारा किया है जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि कैंसर आपकी हड्डियों में फैल चुका है. इसमें शामिल हैं-

थकान
बीमार महसूस होना
बार-बार प्यास लगना

कैंसर या ट्यूमर जब आपकी हड्डियों में फैलता है तो इससे हड्डियां डैमेज या काफी कमजोर होने लगती है. साथ ही इसके चलते हड्डियों में काफी ज्यादा दर्द भी होने लगता है. इससे आगे चलकर फ्रैक्टर के चांसेज काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. 

हाइपरकैल्सीमिया के अन्य लक्षण

एक बात का ख्याल रखें कि अगर आपको हाइपरकैल्सीमिया है तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपको एडवांस बाउल कैंसर है. हालांकि यह जरूरी है कि आप इसके लक्षणों के प्रति सतर्क रहें. इसमें शामिल हैं- 

पेट खराब होना

उल्टी

कब्ज

चिड़चिड़ापन

बाउल कैंसर के शुरुआती संकेत

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक, बाउल कैंसर के लक्षण काफी कम दिखाई दे सकते हैं और जरूरी नहीं कि आप बीमार महसूस करें. इसके लक्षणों में शामिल हैं- 

बाउल हेबिट्स में बदलाव

पाइल्स के लक्षणों के बिना मल में खून का नजर आना

Advertisement

पेट में दर्द, असहज महसूस होना और ब्लोटिंग


बाउल कैंसर के कारण

बाउल कैंसर के सटीक कारणों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि, ऐसे कई फैक्टर हैं जो बाउल कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं. जैसे आपकी उम्र, एक रिसर्च में पाया गया है कि 10 में से 9 लोगों को 60 की उम्र में बाउल कैंसर की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा डाइट में प्रोसेस्ड फूड की अधिक मात्रा को शामिल करने और लो फाइबर डाइट लेने से भी बाउल कैंसर का खतरा बढ़ता है. 

इसके अलावा मोटापे के शिकार लोगों और साथ ही शराब, सिगरेट आदि का सेवन करने वालों में भी बाउल कैंसर का खतरा काफी ज्यादा पाया जाता है. अगर आपके परिवार में पहले से ही बाउल कैंसर की हिस्ट्री है तो भी इसके होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. 

डॉक्टर को कब दिखाएं

 NHS का सुझाव है कि अगर आपको अपने शरीर में ऊपर दिए गए लक्षण 3 हफ्तों से ज्यादा नजर आते हैं तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. इसके अलावा अगर आपकी आंत से डाइजेस्टिव वेस्ट बाहर नहीं निकल पा रहा है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर को दिखाएं. 

जब आपके शरीर से अपशिष्ट चीजें बाहर नहीं निकल पाती तो इससे पेट में दर्द, सूजन और तेजी से वजन घटने की समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही आप काफी ज्यादा बीमारी भी पड़ने लगते हैं. 

Advertisement

कैसे कम करें बाउल कैंसर का खतरा?

यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगर आप बाउल कैंसर के खतरे से बचना चाहते हैं तो रेड और प्रोसेस्ड मीट का भूलकर भी सेवन ना करें. इसके बजाय आप अपनी डाइट में फाइबरयुक्त चीजों को शामिल करें. इसके अलावा, हेल्थ एजेंसी ने यह भी सुझाव दिया कि हेल्दी वेट को मेनटेन रखें, रोजाना वर्कआउट करें और हाइड्रेटेड रहें. कैंसर से बचने के लिए शराब और सिगरेट का सेवन बिल्कुल भी ना करें.


 

 

Advertisement
Advertisement