होली के मौके पर ऋषिकेश में गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग करने का प्लान बना रहे लोगों के लिए मायूसी भरी खबर है. होली के दिन यानी आठ मार्च को ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर पाबंदी रहेगी.
यह फैसला वहां जमा होने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया है. दरअसल, पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पहले से ही देश-विदेश के सैलानी मौजूद हैं. सारे होटल फुल हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न कराना और भीड़ को काबू में रखना बड़ी चुनौती है.
होली के दिन रिवर राफ्टिंग बंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषिकेश राफ्टिंग से जुड़े कारोबारियों, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक में सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया है. ऋषिकेष में जब से रिवर राफ्टिंग शुरू हुई, तब से वहां होली के दिन बड़े पैमाने पर लोग राफ्टिंग के लिए जुटते हैं. ऐसा पहली बार होगा जब होली के दिन गंगा नदी में राफ्टिंग बंद रहेगी.
प्रशासन ने इसलिए लिया फैसला
थाना मुनिकीरेती में राफ्टिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने पहले इस बारे में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के साथ एक बैठक की थी. रितेश शाह ने बताया कि होली के दिन लोग काफी हुड़दंग करते हैं. कई लोग शराब के नशे में भी होते हैं. राफ्टिंग के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसे देखते हुए होली के दिन राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है.
तीर्थ नगरी में उमड़ा है सैलानियों का हुजूम
बता दें कि होली पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचते हैं और जमकर रिवर राफ्टिंग का आनंद लेते हैं. होली के मौके पर तीर्थ नगरी के तमाम होटल, रिजॉर्ट, कैंप पहले से ही बुक हो चुके हैं. देश-विदेश से पर्यटकों का तीर्थ नगरी ऋषिकेश आना जारी है. पुलिस प्रशासन ने ये भी साफ कर दिया है कि होली के दिन गंगा नदी में राफ्टिंग की मनाही है और अगर किसी को ऐसा करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.