'पुष्पा' और 'छावा' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना का फैशन सेंस काफी अच्छा है. वह अक्सर एयरपोर्ट पर काफी अच्छे लुक में दिखाई देती हैं. कुछ समय पहले रश्मिका ने एयरपोर्ट एपीयरेंस के लिए एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चुना था जिसकी काफी चर्चा हुई थी.
रश्मिका ने अपनी एयरपोर्ट लुक बुक में एक और बेहतरीन आउटफिट जोड़ा था जिसमें कोरियन फैशन की झलक दिखाई दी. चलिए जानते हैं क्या पहने नजर आई थीं रश्मिका.
रश्मिका ने एयरपोर्ट लुक के लिए डीप वी-नेकलाइन और रोल्ड-अप स्लीव्स वाली डेनिम क्रॉप शर्ट चुना था. रश्मिका ने अपनी डेनिम शर्ट को स्ट्राइप्ड कोरियाई स्टाइल पैंट के साथ पेयर करके इसे एक कदम अलग लुक दिया था. इस हाई-वेस्ट, लूज-फिट पैंट ने उनके सफर को आरामदायक बनाया, जिसमें वह काफी कंफर्टेबल नजर आ रही थीं. रश्मिका का यह आउटफिट ना केवल एयरपोर्ट लुक के लिए बेस्ट है, बल्कि आप इसे कैजुअल आउटिंग के दौरान भी आराम से पहन सकते हैं.
रश्मिका ने अपने बेसिक एयरपोर्ट फैशन को वर्साचे ब्रांड के एक आकर्षक लाल स्लिंग बैग के साथ पेयर किया, जिसकी कीमत 2,74,900 रुपये है. उनके कूल सनग्लासेस इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना रहे थे. नेशनल क्रश रहीं रश्मिका ने नो-मेकअप मेकअप लुक चुना. उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक बन में बांधा हुआ था.