scorecardresearch
 

Palak Tiwari Photos: वन-शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में पलक को देख थम जाएंगी सांसें, इतनी है कीमत

Palak Tiwari Photos: लेटेस्ट फोटोशूट के लिए पलक तिवारी ने यूरोपियन ब्रांड माजे की माइक्रो-रिब्ड एसिमेट्रिक निट मैक्सी ड्रेस पहनी. इस ऑफ-शोल्डर ब्लैक ड्रेस को बॉडी-हगिंग माइक्रोफाइबर फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिसमें पलक बॉडी कर्व्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर पा रही हैं.

Advertisement
X
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में छाईं पलक तिवारी
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में छाईं पलक तिवारी

टीवी की दुनिया में अपनी कमाल की अदाकारी से पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर भी खूब ही सुर्खियों में रहती हैं. इंटरनेट पर श्वेता के लुक्स और फिटनेस की चर्चा है. कमाल की बात यह है कि श्वेता ही नहीं फैंस की पसंद उनकी बेटी पलक तिवारी भी हैं. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली पलक भी अपनी मां की तरह बहुत स्टाइलिश हैं.
 
ग्लैमर इंडस्ट्री में पलक ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लोग उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके लुक्स के भी कायल हैं. नेटिजन्स पलक की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं और एक्ट्रेस अपने फैंस की ख्वाहिश को पूरा करते हुए अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में एक बार फिर पलक ने अपना नया लुक शेयर किया, जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं.

लेटेस्ट फोटोशूट के लिए पलक तिवारी ने यूरोपियन ब्रांड माजे की माइक्रो-रिब्ड एसिमेट्रिक निट मैक्सी ड्रेस पहनी. इस ऑफ-शोल्डर ब्लैक ड्रेस को बॉडी-हगिंग माइक्रोफाइबर फैब्रिक से तैयार किया गया है, जिसमें पलक बॉडी कर्व्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर पा रही हैं. इस ब्लैक ड्रेस की ट्रिम पर मटैलिक बटन्स का काम था, जो ड्रेस को स्टाइलिश बनाने का काम कर रहा था. पलक की आउटफिट का थाई-हाई स्लिट उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा था.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)



पलक ने अपने इस लगभग 25,451 रुपये की  मैटेलिक डिटेलिंग वाली ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए बहुत सारे चंकी सिल्वर-मैटेलिक ब्रेसलेट पहने. ड्रेस के साथ पलक ने स्ट्रैपी स्टिलेटो हील्स पहनना चुन, जो उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा था. मिनिमल मेकअप और मेसी हेयर स्टाइल के साथ पलक ने अपना लुक कंप्लीट किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement