मानसून का मौसम न सिर्फ गर्मियों से राहत दिलाता है, बल्कि यह मौसम घूमने-फिरने के लिए भी बेस्ट है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं जिसकी खूबसूरती बारिश के मौसम में कई गुना बढ़ जाती है. यहां मौजूद पहाड़, झीलें, झरने और जंगल इस मौसम में हर किसी का मन मोह लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी मानसून के दौरान कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप भारत की इन 5 जगहों पर जा सकते हैं. यहां आपको हरियाली भी देखने को मिलेगी और मन को सुकून भी मिलेगा.
केरल का मुन्नार
अगर आप मानसून में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो आप केरल का मुन्नार जा सकते हैं. बारिश के मौसम में यहां चारों तरफ हरियाली छा जाती है, पहाड़ों पर हल्का कोहरा रहता है, और चाय के बागान व झरने बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.
कर्नाटक का कूर्ग
भारत का 'स्कॉटलैंड' कहे जाने वाला कूर्ग बारिश के मौसम में हरियाली से भर जाता है. इस मौसम में आप यहां कॉफी के बागान, झरना और हरियाली से भरे जंगलों की सैर का मजा ले सकते हैं.
मेघालय का चेरापूंजी
मेघालय का चेरापूंजी मानसून में घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है, खासकर उन लोगों के लिए जो नेचर लवर है. यहां आपको जमीन में उगे हुए पेड़ों की जड़ों से बने पुल, कोहरे से ढकी हुई घाटियां और गरजते हुए झरने जैसे नोहकलिकाई वॉटरफॉल देखने को मिलेगा.
राजस्थान का उदयपुर
झीलों की नगरी कहे जाने वाला उदयपुर बारिश के मौसम में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. इस मौसम में यहां की अरावली की पहाड़ियां कोहरे से ढकी होती हैं और झीलें पानी से भर जाती हैं.
फूलों की घाटी, उत्तराखंड
साल में कुछ महीनों के लिए खुलने वाली फूलों की घाटी जुलाई से सितंबर के बीच अपने पूरे रंग-रूप में होती है. इस मौसम में यहां के रंग-बिरंगे फूलों से ढके मैदानों में ट्रेकिंग करने का मजा ही कुछ और होता है.