दावा किया जाता है जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे उसके चेहरे पर रिंकल्स, दाग-धब्बे और झाइयां आने लगती हैं. इन्हें उम्र की निशानी माना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा शख्स भी हो सकता है क्या जिसे देखकर उसकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो? अगर नहीं तो हम आज आपको ऐसे ही एक मशहूर शख्स से मिलवाने वाले हैं.
यूं तो आपने एक-दो नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स की स्किन के बारे में बातचीत होती रहती है. बहुत सितारे ऐसे हैं जो अपनी स्किन को जवां बनाए रखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का इस्तेमाल किया करते हैं. हालांकि, एक शख्स ऐसा है, जो इस तरह की चीजों से बहुत दूर है. हम जिसकी बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं अपनी फिटनेस के लिए मशहूर मिलिंद सोमन हैं. उन्होंने अपने आपको 58 साल की उम्र में भी जिस तरह से फिट रखा हुआ है वह काबिल-ए-तारीफ है. जितनी चर्चा मिलिंद की फिट बॉडी की होती है उतनी ही उनकी स्किन की भी होती है. इस उम्र में भी उनकी स्किन दमकती रहती है. अब आपके मन में यह सवाल उठेगा कि आखिर उनकी स्किन का राज क्या है? तो इसका जवाब मिलिंद ने खुद दिया है.
क्या है मिलिंद की दमकती स्किन का सीक्रेट?
मिलिंद ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू अपना स्किन केयर रुटीन शेयर किया था और बताया था कि आखिर उनकी चमकदार स्किन का सीक्रेट क्या है. खास बात यह है कि मिलिंद का स्किन केयर रुटीन इतना सिंपल है कि आप भी उसे अपना सकते हैं. मिलिंद ने बताया, 'वह आर्टिफिशियल क्लींजिंग सोप से दूर रहते हैं. यहां तक की वह सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं.' मिलिंद की हेल्दी और दमकती स्किन का राज पपीता है. उनकी मानें तो वह अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए पपीता खाते हैं. खाने के साथ ही वह उसे लगाते भी हैं. दरअसल, वह पपीता के छिलकों को अपने चेहरे पर रब करते हैं.
स्किन के लिए कितना फायदेमंद पपीता?
पपीता पैपिन एंजाइम से भरपूर होता है और यह धीरे-धीरे स्किन को एक्सफोलिएट करता है. इसके छिलके रगड़ने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और चेहरा चमकदार बनता है. पपीता विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है, जो स्किन को डैमेज होने से बचाता है और उसे रिपेयर करता है. पपीता स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज भी करता है.