scorecardresearch
 

How To Stop Grey Hair: सफेद बालों को इन नैचुरल तरीकों से काला करें, वाइट हेयर से पाएं छुटकारा

How To Stop Grey Hair: स्ट्रेस, खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट की वजह से उम्र से पहले ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं. बालों काला करने के लिए मार्केट में कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक हो सकता है.

Advertisement
X
बालों को नेचुरली काला बनाने के घरेलू नुस्खे
बालों को नेचुरली काला बनाने के घरेलू नुस्खे

बालों का सफेद होना आजकल एक आम समस्या हो गई है. यह समस्या न केवल उम्र बढ़ने के कारण होती है, बल्कि स्ट्रेस, खराब लाइफस्टाइल और न्युट्रिशन की कमी के कारण भी हो सकती है. हालांकि, बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जो सफेद बालों को काला करने का दावा करते हैं. लेकिन इनके ज्यादा इस्तेमाल से बाल कमजोर और रूखे हो सकते हैं. ऐसे में नेचुरल तरीके से बालों को काला करना सही और असरदार विकल्प है. अगर आप भी नैचुरल रूप से बालों को काला करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बालों को नैचुरल तरीके से काला करने के कुछ उपाय बताएंगे.

बालों को काला करने के नैचुरल तरीके

आंवला और नारियल तेल 

जहां आंवला में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो बालों को काला करने में मददगार होते हैं. वहीं नारियल तेल बालों को डीपली मॉइश्चाइज्ड करके मजबूत बनाता है. इन दोनों चीजों के फायदे उठाने के लिए हल्के गर्म नारियल तेल में आंवला पाउडर मिलाएं. जब ये पेस्ट ठंडा हो जाए, तब इसे बालों में लगाएं और 1-2 घंटे के लिए रहने दें. इसके बाद बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से धोएं. इसके इस्तेमाल से बाल काले होने के साथ मजबूत भी होंगे.

प्याज का रस

प्याज का रस बालों को काला करने के लिए बेहद ही असरदार उपाय है. xये बालों को काला करने के साथ-साथ गंजेपन और हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है. इसका लाभ उठाने के लिए एक प्याज को मिक्सी में ग्राइंड करके उसके रस को छान लें. फिर इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाएं और बालों में कम से कम 20 मिनट तक मालिश करें. आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से शैम्पू से धोलें. प्याज के इस्तेमाल बाल सॉफ्ट, शाइनी और घने होते हैं.

Advertisement

भृंगराज तेल

सफेद होते बालों को नैचुरली काला करने के लिए आप भृंगराज का तेल बालों में अप्लाई कर सकते हैं. भृंगराज एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो बालों को काला करने और उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करती है. यह एक नैचुरल डाई है, जो सफेद बालों से छुटकारा दिलाने में कारगार है. यह स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सुर्केलेशन बढ़ाता है, जिससे बाल मजबूत और घने होते हैं. इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह हल्के गर्म पानी से धो लें.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल न सिर्फ स्किन के लिए बेहतर है, बल्कि बालों के लिए बेहद अच्छा होता है. अगर आप सफेद बालों की समस्या से जूझ रहें हैं, तो एलोवेरा में मेंहदी या आंवला को मिलाकर बालों पर लगाएं. इस पेस्ट को बालों में आधे धंटे तक लगा रहने देने और इसके बाद शैम्पू से धोलें. इससे बाल काले होने के साथ मुलायम, शाइनी और घने होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement