scorecardresearch
 

दिवाली पर एथनिक ड्रेस के साथ ऐसे मैच करें हैंडबैग, ये 5 तरीके बना देंगे फैशन 'एक्सपर्ट'

दिवाली पर अधिकतर महिलाएं एथनिक ड्रेसेस पहनेंगी. इस दौरान उन्हें अट्रैक्टिव लुक के लिए मैचिंग की एसेसरीज और पर्स भी कैरी करना होगा. अब कौन सा हैंडबैग चुनें, इस बारे में जानने के लिए स्टोरी पढ़ें.

Advertisement
X
bag
bag

दिवाली कुछ दिनों में है और सभी ने  अपने एथनिक आउटफिट को स्टाइल करना सही नेकलेस या ईयररिंग्स चुनने तक ही सीमित नहीं होता. आपकी एक्सेसरीज भी आपके एथनिक लुक को और उभारती हैं. एथनिक बैग भी उन जरूरी एक्सेसरीज में से एक है इसलिए सही बैग चुनना आपके पूरे लुक को काफी इनहेंस कर सकता है.

सबसे पहले आपको अपनी एथनिक ड्रेस चुननी होगी और उसके साथ बैग सिलेक्ट करने के लिए कई चीजों के बारे में सोचना होगा. जैसे कलर कॉम्बिनेशन, सही स्टाइल और साइज. तो आइए हम कुछ टिप्स भी बता देते हैं जो आपको सही बैग सिलेक्ट करने में मदद करेंगे.

1. बोल्ड कलर का बैंडबैग

देसी लुक के साथ एक बोल्ड रंग का मिनी हैंडबैग चुनने में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि ओवरऑल लुक के साथ उसका कलर बैलेंस हो. यदि आपका ड्रेसअप सिंपल है तो आप एथनिक बैग लेकर अपने लुक को बढ़ा सकती हैं.

2. सिंपल हैंडबैग

आपको हमेशा अपने देसी ड्रेस के साथ डिजाइनर बैग की ही जरूरत नहीं है. कई बार डिजाइनर ड्रेस के साथ सिंपल बैग भी काफी अच्छा लगता है. छोटा बैग हर जगह फिट हो सकता है, बस कलर ड्रेस की मैचिंग या अपोजिट कलर का देखें.

Advertisement

3. प्रिंट या सेक्विंस से मैच करता हुआ पर्स

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

अपनी ड्रेस के साथ एक्सेसरीज चुनते समय कई चीजों पर विचार करना होता है. अगर आप ड्रेस से मैच करने वाला पर्स नहीं कैरी करना चाहती तो ड्रेस की कढ़ाई, प्रिंट या सेक्विंस से मैच करता हुआ पर्स कैरी कर सकती हैं.

4. पोटली बैग सबसे अच्छा

पोटली बैग में इन्वेस्ट करना सबसे अच्छा हो सकता है क्योंकि वह एथनिक ड्रेसेस के साथ काफी अच्छा बैठता है. उसमें सेक्विंस लगे होते हैं और वह अलग-अलग डिजाइन में भी आता है. आइवरी या सुनहरे रंग का पोटली बैग हर ड्रेस के साथ अच्छा लग सकता है.

5. मेटल पर्स भी जंचेंग

कॉकटेल साड़ियों या इंडो एथनिक को-ऑर्ड्स सेट्स के साथ मेटल पर्स भी काफी अच्छे लगते हैं. इसलिए गोल्डन या सिल्वर, हार्ड या सॉफ्ट केस पर खर्च करना अच्छा हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement