सर्दियों का मौसम आते ही ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ जाता है. खासकर महंगे स्वेटर, कार्डिगन और जैकेट हमारी पहली पसंद होते हैं. मगर इनको धोने में बड़ी आफत आती है और इस वजह से लोग इनको वॉशिंग मशीन में धोने रख देते हैं, लेकिन वॉशिंग मशीन में धोते समय कई बार कपड़े सिकुड़ जाते हैं, ढीले पड़ जाते हैं या उनकी क्वालिटी खराब हो जाती है.
(Photo:freepik)
अगर वॉशिंग मशीन में ऊनी कपड़े धोते समय अक्सर आपको भी यही डर लगा रहता है कि कहीं कपड़े सिकुड़ न जाएं, ढीले न हो जाएं या उनकी क्वालिटी खराब न हो जाए. तो आप सही तरीके अपनाकर अपनी इस टेंशन से मुक्ति पा सकती हैं. आप अपने महंगे स्वेटर को मशीन में भी सुरक्षित तरीके से धो सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स.
(Photo:freepik)
उल्टा करके धोएं
स्वेटर को मशीन में डालने से पहले हमेशा अंदर की तरफ पलट लें.
इससे बाहरी फैब्रिक पर कम घीसता है और कलर भी सुरक्षित रहता है.
(Photo: Pixabay)
माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
ऊनी कपड़ों के लिए हल्के और स्पेशल माइल्ड डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें. तेज केमिकल वाले डिटर्जेंट से कपड़े सख्त हो सकते हैं और उनकी नमी भी खत्म होने लगती है. कई बार तो कपड़ों का रंग भी फीका पड़ जाता है.
(Photo: Pixabay)
ठंडे पानी में धोना बेहतर
सर्दियों में कपड़े धोने के लिए लोग कई बार गर्म पानी का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो उनकी सबसे बड़ी गलती साबित होता है. गर्म पानी से स्वेटर सिकुड़ सकते हैं. हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी में ही वॉश करें, ताकि कपड़े की शेप बनी रहे.
(Photo:freepik)
जेंटल या वूल मोड चुनें
वॉशिंग मशीन में अलग-अलग मोड दिए जाते हैं, जिन्हें हमें कपड़ों के फैब्रिक के हिसाब से चेंज करना पड़ता है. इसलिए सर्दियों में जेंटल और वूल मोड ही सिलेक्ट करना चाहिए. इससे कपड़ों पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है और फैब्रिक भी सुरक्षित रखता है और नया जैसा ही लगता है.
(Photo:freepik)