Kadak Masala Chai: सर्दियों का ठिठुरने पर मजबूर करने वाला मौसम हो और हाथ में गरम-गरम चाय न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. ठंडी हवा, कोहरा और आराम का मूड इन सबके बीच एक कप चाय हर किसी की पहली पसंद होती है. और अगर चाय कड़क और मसालेदार हो, तो उसका मजा दोगुना हो जाता है. लेकिन कड़क मसालेदार चाय बनाना इतना आसान नहीं होता जितना लगता है. 'चाय बनाना एक कला है' ये कहावत ऐसे ही नहीं कही जाती. अगर चाय का अनुपात जरा भी इधर-उधर हुआ तो सारा स्वाद बिगड़ जाता है.
अगर आप भी घर पर बिल्कुल परफेक्ट मसाला चाय बनाना चाहते हैं, तो मशहूर शेफ कुणाल कपूर की बताई ये रेसिपी जरूर ट्राई करें. इसमें चाय बनाने के छोटे-छोटे राज बताए गए हैं, जो आपकी चाय का स्वाद पूरी तरह बदल देंगे.
मसाला चाय सिर्फ मसाले डाल देने से नहीं बनती- शेफ कुणाल कपूर
शेफ कुणाल कपूर का कहना है कि अक्सर लोग चाय में हर मसाला डालकर उसे ज्यादा देर तक उबाल देते हैं और फिर कहते हैं कि चाय अच्छी बनी है. लेकिन उनके मुताबिक, कड़क मसाला चाय का मतलब कड़वाहट नहीं, बल्कि बैलेंस्ड फ्लेवर होता है. वह कहते हैं चाय को स्वादिष्ट बनाने में हर मसाले की अपनी अलग भूमिका होती है, कोई उसे मिठास देता है, कोई खुशबू और कोई हल्का तीखापन.
मसाला चाय में इस्तेमाल होने वाले मसाले
शेफ कुणाल कपूर के अनुसार, सही मसाला चाय के लिए इन मसालों का बैलेंस बहुत जरूरी है:
इलायची (चाय में मिठास और ठंडक लाती है)
लौंग (तीखी और थोड़ी कड़वी होती है)
काली मिर्च (हल्की गर्माहट देती है)
दालचीनी (खुशबू बढ़ाती है)
जायफल (हल्का तीखापन देता है)
सौंफ (फिर से मिठास का बैलेंस बनाती है)
सोंठ पाउडर (तेज स्वाद देता है, इसलिए थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करें)
घर पर कैसे तैयार करें मसाला?
शेफ का कहना है कि मसालों को भूनना नहीं बल्कि हल्का सेंकना चाहिए. धीमी आंच पर मसालों को तब तक गर्म करें जब तक वे सूख जाएं, लेकिन उनका रंग न बदले. आंच बंद करने के बाद इसमें सूखी गुलाब की पंखुड़ियां डालें. इससे चाय में ठंडक और शानदार खुशबू आती है. हल्के से सेंके हुए मसालों को पीस लें. आखिर में थोड़ा सा सोंठ पाउडर मिलाएं. अब आपका घर पर बना फ्रेश मसाला चाय का मसाला तैयार है.
पानी पर निर्भर करता है चाय का स्वाद
ये बात कम लोग जानते हैं कि चाय का स्वाद पानी की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. अलग जगहों का पानी अलग स्वाद देता है, इसलिए कई बार एक ही चाय हर जगह अलग लगती है.
मसाला चाय बनाने का सही तरीका
1. 4 टी-कप पानी उबालें. जब पानी में अच्छे से उबाल आ जाए तब उसमें 4 चम्मच चाय पत्ती और 4 चम्मच चीनी डालें. पहले ही मसाला ना डालें.
2. जब चाय पत्ती और चीनी वाला पानी उबल जाए, तब उसमें 2 टी-कप दूध डालें. दूध डालने के बाद आंच तेज करें.
3. चाय उबलने के बाद आखिर में तैयार किया हुआ 3/4 टी-स्पून मसाला डालें. हल्का उबाल आने दें और गैस बंद कर दें. ध्यान रखें, मसाला ज्यादा देर तक उबला तो चाय कड़वी हो जाएगी.
4. आपकी मसाला चाय बनकर तैयार है.
शेफ कुणाल कपूर के खास टिप्स