scorecardresearch
 

कई बीमारियों को दूर करता है मेथी का दाना, जानें इसके फायदे

मेथी के दाने भले स्वाद में कड़वे हों लेकिन ये बहुत काम के होते हैं. मेथी के दाने सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इसे खाने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं.

Advertisement
X
बहुत गुणकारी है मेथी का दाना
बहुत गुणकारी है मेथी का दाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेथी दाने के फायदे
  • मेथी से दूर होती हैं कई बीमारियां
  • विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर है मेथी

मेथी के दाने सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. मेथी के छोटे-छोटे दाने भी कई बीमारियों की अचूक दवा हैं. मेथी के दाने में खूब सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. हरी मेथी को सब्जी और पराठे के रूप में खाया जाता है. वहीं मेथी के दानों को तड़का लगाने या फिर चूर्ण के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं कि मेथी के दानों के इस्तेमाल से किस तरह बीमारियां दूर की जा सकती हैं.

- मेथी, राई और अजवाइन की समान मात्रा लेकर इनका एक चूर्ण बना लें. आप चाहें तो इसमें कुछ मात्रा में नमक भी मिला सकते हैं. अगर आपके घर में किसी को दस्त की समस्या है तो आप उसे ये चूर्ण दे सकते हैं. पानी के साथ इस चूर्ण को लेने से काफी फायदा होगा.

- अंदरुनी दर्द होने पर भी मेथी के चूर्ण का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. मेथी के दानों को पीसकर चूर्ण बना लें. इसमें काला नमक मिलाकर दिन में दो बार गुनगुने पानी के साथ लेने से दर्द में राहत मिलती है.

- मेथी के दानों का काढ़ा पीने से गले में खराश में राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें: मॉर्निंग डाइट में जरूर शामिल करें ये 4 चीजें, हमेशा रहेंगे सेहतमंद

- अगर आपके माथे पर बहुत बाल हैं तो आप मेथी के इस्तेमाल से इन अनचाहे बालों को हटा सकते हैं. मेथी को कुछ समय के लिए पानी में भिंगोकर छोड़ दीजिए फिर इसका पेस्ट तैयार कर लीजिए. इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं और थोड़ी देर बाद हटा दें. ऐसा करने से बाल निकल आएंगे.

Advertisement

- मेथी को पानी में अच्छी तरह उबाल लें. पानी की मात्रा कुछ ज्यादा रखें. जब ये पानी ठंडा हो जाए तो उससे बाल धोएं. मेथी के पानी से बाल धोने पर बालों में चमक आती है. साथ ही इससे रूसी की समस्या में भी राहत मिलती है. 


 

Advertisement
Advertisement