scorecardresearch
 

चेहरे के बाल हटाने से पहले इन 5 बातों पर जरूर गौर कर लें

हाथ, पैर के अलावा कुछ महिलाओं के चेहरे पर भी ज्यादा बाल होते हैं. अगर आप चेहरे के बाल को हटा रही हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

Advertisement
X
 चेहरे के बाल हटाने के टिप्स
चेहरे के बाल हटाने के टिप्स

कुछ महिलाओं के चेहरे पर बाल का ग्रोथ काफी ज्यादा होता है. बाल कम हों तो उसे थ्रेड से निकाला जा सकता है लेकिन जब ग्रोथ बहुत अधिक हो तो वैक्स का इस्तेमाल करना पड़ता है. चेहरे के बालों को हटाने के लिए किसी भी तरीके को अपनाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सर्दियों में त्वचा के लिए वरदान है सरसों का तेल

1. बाल कितने लंबे हैं: यदि चेहरे के बाल ज्यादा लंबे हैं तो उसे वैक्सिंग से ही हटाना चाहिए. थ्रेड से दर्द भी ज्यादा होगा और बाल पूरी तरफ से हटेंगे भी नहीं.
2. वैक्स का सही चुनाव: चेहरे पर सही तरह के वैक्स का प्रयोग करना चाहिए. शरीर पर यूज किए जाने वाले वैक्स से ये वैक्स थोड़ा स्मूद होना चाहिए.

डैंड्रफ से हैं परेशान, तो इसे आजमाएं

Advertisement

3. दर्द: शरीर से ज्यादा चेहरे पर वैक्स करने में दर्द होता है. लेकिन यह दर्द कुछ समय के लिए ही रहता है.
4. पहले स्किन टाइप समझ लें: सबकी स्किन एक-दूसरे से अलग होती है. सेंसिटिव स्किन वाले वैक्सिंग से पहले किसी स्पेशलिस्ट की सलाह ले लें.

जानें बार-बार लिप बाम लगाने से क्या होता है नुकसान...
5. चेहरे का लाल होना: वैक्स करने के बाद चेहरा थोड़ी देर के लिए लाल हो सकता है, इससे घबड़ाना नहीं चाहिए. वैक्स के बाद चेहरे पर अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement