scorecardresearch
 
Advertisement
सेहत

क्या दूध से भी हो सकते हैं सेहत को नुकसान? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

दूध और सेहत का संबंध
  • 1/10

दूध पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन D, पोटैशियम समेत कई पोषक तत्व होते हैं. दूध को हमेशा अच्छी सेहत, मजबूती और शारीरिक विकास से जोड़ कर देखा जाता है.मजबूत हड्डियों के लिए भी दूध जरूरी माना जाता है. 
 

milk facts
  • 2/10

हालांकि शोधकर्ता इस बात पर एकमत नहीं हैं. उनका कहना है कि दूध को सुपरफूड की तरह देखना सही नहीं है. उनका कहना है कि दूध पीना शरीर के लिए फायदेमंद है, लेकिन जरूरत से ज्यादा दूध पीने पर इसके नुकसान भी हैं. 
 

milk facts1
  • 3/10

अमेरिका के स्टैनफोर्ड प्रीवेंशन रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर और न्यूट्रिशन शोधकर्ता क्रिस्टोफर गार्डनर ने डिस्कवर मैगजीन को बताया, 'डेयरी प्रोडक्ट में कोई भी ऐसे अनूठे पोषक तत्व नहीं हैं जो किसी और चीज में नहीं पाए जाते हैं. ये सच है कि दूध के जरिए कैल्शियम आसानी से प्राप्त किया जा सकता है लेकिन और भी कई चीजें हैं जिससे कैल्शियम की पूर्ति की जा सकती है.'
 

Advertisement
milk facts2
  • 4/10

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी एक स्टडी के अनुसार मजबूत हड्डियों के लिए दूध किसी जादू की गोली की तरह नहीं है. जिन देशों में दूध का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है वहां भी फ्रैक्चर के मामलों की दर ज्यादा है. इसका मतलब ये है कि सिर्फ दूध कम या ज्यादा पीने से हड्डियों पर कोई खास असर नहीं पड़ता है. दूध के अलावा और भी चीजें हड्डियों को मजबूत बनाती हैं.
 

milk facts3
  • 5/10

स्टडी के लेखक लुडविग का कहना है लंबाई बढ़ने के साथ-साथ हड्डियों में फैक्चर का खतरा बढ़ने लगता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि दूध में सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन ये पोषक तत्व और भी दूसरी चीजों से प्राप्त किए जा सकते हैं.
 

milk facts4
  • 6/10

कुछ लोगों को दूध की एलर्जी होती है जिसे लैक्टोज इनटॉलेरेंस भी कहा जाता है. ऐसे लोग डेयरी प्रोडक्ट में पाए जाने वाले लैक्टोज को पचा नहीं पाते हैं और दूध पीने से इन्हें पेट फूलना या पेट में दर्द जैसी दिक्कत होने लगती है. 
 

milk facts5
  • 7/10

स्टडी के अनुसार दुनिया की लगभग 65 फीसदी आबादी को लैक्टोज से दिक्कत है. बाजार में लैक्टोज फ्री मिल्क मिलते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स इन लोगों को डाइट में सोया प्रोडक्ट्स और कैल्शियम के अन्य स्त्रोत जैसे ऑरेंज जूस, टोफू और हरी पत्तेदार सब्जियां  शामिल करने की सलाह देते हैं.
 

दूध और बीमारियां
  • 8/10

दूध और बीमारियां- हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूध की ज्यादा मात्रा गंभीर बीमारियां भी बढ़ा सकती है. खासतौर से गाय का दूध पीते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए. 
 

milk facts6
  • 9/10

स्टडी के लेखक विल्लेट और लुडविग ने अपनी स्टडी की समीक्षा में पाया कि डेयरी प्रोजक्ट के ज्यादा इस्तेमाल से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर और महिलाओं में एंडोमेट्रियल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि इस पर अभी और शोध करने की जरूरत बताई गई है.
 

Advertisement
दिल की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर
  • 10/10

दिल की बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर-  फुल क्रीम मिल्क में सैचुरेटेड फैट और सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है. ये दोनों चीजें दिल और ब्लड प्रेशर के लिए अच्छी नहीं मानी जाती हैं. शोधकर्ताओं ने इसकी बजाए लो-फैट मिल्क पीने और बाकी पोषक तत्वों की भरपाई दूसरे फूड्स से करने की सलाह दी है.
 

Advertisement
Advertisement