scorecardresearch
 

Tarbooz Kulfi Recipe: गर्मियों में ठंडी-ठंडी तरबूज कुल्फी का मजा लें, डिहाइड्रेशन से बचे रहेंगे आप

Watermelon Benefits: तेज गर्मी में डिहाइड्रेशन से दूर रहने के लिए तरबूज खाना काफी फायदेमंद माना जाता है. तरबूज के अंदर लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है. पाचन स्वास्थ्य से लेकर हृदय स्वास्थ्य के लिए तरबूज लाभदायक है.

Advertisement
X
Watermelon Ice Cream Recipe In Hindi
Watermelon Ice Cream Recipe In Hindi

Watermelon Ice Cream: गर्मी में आम, तरबूज, खरबूज, लीची जैसे फल कितने भी खाओ मन नहीं भरता. अगर इनकी आइसक्रीम मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तरबूज पॉप्सिकल यानी की तरबूज की आइसक्रीम. इसको बनाना इतना आसान है कि शायद आप इसकी रेसिपी पढ़ने के बाद इसे बनाने भी लग जाएं.

Watermelon Ingredients: सामग्री

  • 1 कप तरबूज के टुकड़े
  • स्वाद अनुसार शक्कर
  • 3 टेबलस्पून नींबू का रस
  • कुल्फी मोल्ड

How To Make Watermelon Ice Cream: तरबूज की आईस्क्रीम बनाने की विधि:

  • सबसे पहले तरबूज के बीज निकाल लें.
  • फिर शक्कर और तरबूज के गूदे को मिक्सी में पीस लें. याद रहे मिश्रण गाढ़ा होना चाहिए.
  • जरूरत महसूस हो तो जूस को छान लें.
  • अब जूस में नींबू का रस मिला लें.
  • तैयार जूस को पॉप्सिकल के सांचे में डाल लें और फ्रीजर में जमने के लिए रख दें.
  • 6-7 घंटे बाद पॉप्सिकल को निकालें और सर्व करें.

 

Advertisement
Advertisement