Summer Special: गर्मियों में खुद को रखना है हाइड्रेटेड? ट्राई करें रिफ्रेशिंग सागा पंच की ये रेसिपी
Summer Special Hydrated Drink: गर्मियों में ठंडी-ठंडी रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का बेहद मन करता है. ऐसे में आप नारियल और संतरा से बनी सागा ड्रिंक जरूर ट्राई करें. ये ड्रिंक गर्मी से राहत दिलाने के साथ बॉडी को कई फायदे पहुंचाएगी. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
Refreshing Saga Punch: सागा ड्रिंक में हम एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर नारियल पानी और विटामिन सी युक्त संतरे का इस्तेमाल करने वाले हैं. इसे पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. बीमारियों से लड़ने की क्षमता यानी रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. गर्मियों में ठंडी-ठंडी रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का बेहद मन करता है. ऐसे में आप नारियल और संतरा से बनी सागा ड्रिंक जरूर ट्राई करें. गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए ये ड्रिंक बेस्ट है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.