Lemon Chicken Recipe: नॉनवेज खाने वालों को पसंद आएगा पंजाबी लेमन चिकन का स्वाद, घर पर इस तरीके से बनाएं
How To Make Punjabi Lemon Chicken: पंजाबी लेमन चिकन घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. नॉनवेज खाने वाले लोगों को पंजाबी लेमन चिकन का स्वाद जरूर पसंद आएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने की पूरी विधि.
Recipe for Punjabi Lemon Chicken Lovers: चिकन लवर्स को लेमन चिकन का स्वाद बहुत भाएगा. हल्के मसाले में बना ये चिकन बहुत ही लजीज होता है. इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है और अगर यह पंजाबी स्टाइल में हो तो स्वाद और भी मजेदार और लाजवाब हो जाता है. तो देर मत कीजिए और जानिए पंजाबी स्टाइल लेमन चिकन बनाने की पूरी विधि.