scorecardresearch
 

Keema kachori recipe: नॉनवेज के शौकीन जरूर ट्राई करें कीमे की कचौड़ी, नोट करें ये रेसिपी

नॉनवेज के शौकीन कुछ मजेदार ट्राई करना चाहते हैं तो मेन्यू में कीमे की कचौड़ी को शामिल करना न भूलें. इनका मजेदार स्वाद खूब पसंद आएगा. आइए देखते हैं रेसिपी.

Advertisement
X
Relish tangy kachoris with a comforting peas accompaniment. (Photo: Getty Images)
Relish tangy kachoris with a comforting peas accompaniment. (Photo: Getty Images)

Keema kachori Recipe: इफ्तार के लिए नॉनवेज़ आइटम में आप स्वादिष्ट और मजेदार कीमा की कचौड़ी बनाकर खा सकते हैं. बाहर से खस्ता और अंदर से सॉफ्ट कीमा कचौड़ी खाकर आपको मजा आ जाएगा. इन्हें बनाने के लिए आपको कोई खास ट्रिक की जरूरत नहीं है. नॉनवेज के शौकीन लोग इफ्तार में कीमे की कचौड़ी जरूर ट्राई करें. आइए देखते है विधि....

Keema kachori ingredients: सामग्री

आटे के लिए:

  • 2 कप मैदा
  • 1 छोटा चम्मच नमक
  • ½ छोटा चम्मच अजवाइन
  • ¼ कप घी / तेल

भरावन के लिए-

  • 250 ग्राम मटन कीमा
  • 2 टी स्पून लहसुन
  • 2 टी स्पून अदरक
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • ½ छोटा चम्मच नमक
  • ½ छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • ½ छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच चाट मसाला
  • 1 टी स्पून धनिया के बीज पिसे हुए
  • 1 छोटा चम्मच मिर्च के गुच्छे
  • 1 कप प्याज
  • धनिए के पत्ते
  • नींबू का रस

कीमा कचौड़ी बनाने की विधि (How to make keema kachori)

कीमा की कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले हम आटा तैयार कर लेंगे. इसके लिए एक बाउल में मैदा, तेल, अजवाइन और नमक डालकर हाथों से मसल लें. इसके बाद जब आटे में बाइंडिंग आने लगे तब पानी डालकर आटा गूंथना शुरू करें. कीमा कचौड़ी के लिए सख्त आटा गूंथ लें. इसके बाद 20 मिनट के लिए ढककर रख दें.

Advertisement

पैन में लहसुन और हरी मिर्च के साथ कीमा फ्राई कर लें

आटा गूंथने के बाद हम कीमा का मिश्रण तैयार कर लेंगे. इसके लिए पैन में तेल डालकर गर्म करें. गर्म होते ही कटा हुआ लहसुन, हरी मिर्च और अदरक डालकर हल्का भून लेंगे. इसके बाद मटन का कीमा इसमें मिला दें फिर अच्छी तरह मिक्स कर दें. हाई फ्लेम पर कीमा को अच्छी तरह चलाते हुए फ्राई कर लें. थोड़ी ही देर में कीमा पानी छोड़ने लगेगा. पानी पूरा सूख जाने तक चमचे से चलाते हुए कीमा को फ्राई कर लें. इसी बीच इसमें  सामग्री अनुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा, गरम मसाला पाउडर, कुटा हुआ धनिया, चाट मसाला पाउडर, कुटी हुई लाल मिर्च डालकर मिक्स कर देंगे. 

कीमा को अछी तरह पकाएं

जब मसाले भुन जाए तो इसमें 1/4 कप पानी डालकर मिला देंगे. अब मीडियम फ्लेम पर इसे ढककर पकने देंगे. 10-15 मिनट में कीमा गल जाएगा. तय समय बाद इसमें कटी हुई प्याज डालकर मिक्स कर दें. जब कीमा पूरी तरह फ्राई हो जाए और पानी सूख जाए तो गैस बंद कर दें. आखिरी में कीमा में हरा धनिया और नींबू का रस डालकर मिला देंगे. अब स्टफिंग को ठंडा कर लें.

स्टफिंर तैयार करने के बाद आटे की लोइयां बनाकर रख लें. जितनी आपने लोइयां बनाई हैं कीमा की भी उतनी ही बॉल्स बना लें. अब कचौड़ी के लिए लोई बेलें और इसमें तैयार किए हुए कीमा की स्टफिंग करके हल्का बेल लें. अब गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं और तेल डालकर गर्म करें. जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तो मीडियम आंच पर कचौड़ियों को सुनहरा होने तक सेंक लें. आपकी कीमा की कचौड़ी तैयार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement